मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाज़ार में उतारने के लिए साल 2020 तक का लक्ष्य रखा है। कंपनी अपने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेज़ी से काम कर रही है। इसी सिलसिले में कंपनी ने मंगलवार को अपनी इलेक्ट्रिक कारों के प्रोटो-टाइप मॉडल के फील्ड टेस्ट की शुरुआत कर दी।
मंगलवार को कंपनी के गुरुग्राम स्थित प्लांट में मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) सी.वी.रमण ने झंडी दिखाकर इन इलेक्ट्रिक कारों को फील्ड टेस्ट के लिए रवाना किया।
सितंबर 2018 में आयोजित MOVE समिट में मारुति सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन, जापान के चेयरमैन ओसामू सुजुकी ने ये ऐलान किया था कि जल्द ही 50 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक गाड़ियों को फील्ड टेस्ट के लिए रवाना किया जाएगा।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ियों को Suzuki Motor Corporation ने खासतौर पर डेवलप किया है। इन कारों को Maruti Suzuki के गुरुग्राम स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इस फील्ड टेस्ट के ज़रिए कंपनी इन कारों को अलग अलग कंडिशन में टेस्ट करेगी और कमियों को दूर करने की कोशिश करेगी।