Maruti Suzuki: फरवरी 2018 में हुई 1.50 लाख गाड़ियों की बिक्री

By सुवासित दत्त | Published: March 3, 2018 10:57 AM2018-03-03T10:57:12+5:302018-03-03T10:57:12+5:30

कॉम्पैक्ट और एसयूवी सेगमेंट में भी कंपनी ने अच्छा कारोबार किया है। इन दोनों सेगमेंट में क्रमश: 38.7 फीसदी और 13.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।

Maruti Suzuki Registers Close To 1.50 Lakh Sales In February, 2018 | Maruti Suzuki: फरवरी 2018 में हुई 1.50 लाख गाड़ियों की बिक्री

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

फरवरी 2018 भारतीय ऑटोमोबिल मार्केट के लिए काफी अच्छा रहा है। खासकर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की बिक्री में इस महीने खासा उछाल देखने को मिला है। फरवरी 2018 में Maruti Suzuki ने कुल 1,49,824 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी की बिक्री में इस महीने 15.0 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। कंपनी ने घरेलू मार्केट में 1,37.900 यूनिट्स की बिक्री की और 11,924 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया। फरवरी 2017 में कंपनी ने कुल 1,30,280 यूनिट्स की बिक्री की थी।

पढ़ें: Maruti Baleno RS बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉट-हैचबैक

कॉम्पैक्ट सेगमेंट में नई स्विफ्ट (New Swift), बलेनो (Baleno) और इग्निस (Ignis) का जलवा रहा। कंपनी ने फरवरी 2018 में इन तीनों कारों के कुल 65,213 यूनिट्स की बिक्री की। इसके अलावा मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) और एस-क्रॉस (S-Cross) क्रॉसओवर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। कंपनी ने यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में 13.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया।

पढ़ें: 2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

वहीं, मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज़ (Maruti Ciaz) की बिक्री में करीब 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी 2018 में Ciaz के कुल 48,897 यूनिट्स बिके जबकि फरवरी 2017 में इस कार के कुल 5,886 यूनिट्स बिके थे। कंपनी जल्द ही Maruti Suzuki Ciaz के मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

2018 Maruti Suzuki Swift को बाज़ार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक इस कार को करीब 60,000 बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी को भी इस कार से ढेरों उम्मीदें हैं।

Web Title: Maruti Suzuki Registers Close To 1.50 Lakh Sales In February, 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे