Maruti Baleno RS बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉट-हैचबैक

By सुवासित दत्त | Published: February 26, 2018 12:00 PM2018-02-26T12:00:42+5:302018-02-26T12:00:42+5:30

Maruti Baleno RS में 1.0-लीटर, बूस्टरजेट इंजन लगा है। ये एक टर्बोचार्ज्ड, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जिसे इंडियन ड्राइविंग कंडिशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

Maruti Baleno RS Is The Top Selling Hot-hatch In India | Maruti Baleno RS बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉट-हैचबैक

मारुति सुजुकी बलेनो आरएस

HighlightsMaruti Suzuki Baleno RS एक परफॉर्मेंस कार हैइस कार में 1.0-लीटर बूस्टरजेट इंजन लगाया गया हैये टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी का पावर देता है

साल 2017 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Baleno RS को लॉन्च कर हॉट-हैचबैक सेगमेंट में पहली बार कदम रखा था। इस कार को भी खासा पंसद किया जा रहा है और Baleno RS देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हॉट-हैचबैक बन गई है। कंपनी के मुताबिक इस कार के हर महीने 900-1000 यूनिट बिक रहे हैं।

पढ़ें: Maruti Suzuki AutoPrix 2017: फिनाले में दिखा रफ्तार का रोमांच, विक्कू बाबू बने विजेता

Maruti Baleno RS सिर्फ टॉप Alpha ट्रिम में उपलब्ध है। इस कार में Baleno के स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा पावरफुल इंजन लगाया गया है और इसकी फ्यूल एफिशिएंसी भी उससे बेहतर है। Maruti Baleno RS की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.44 लाख रुपये है। जबकि Baleno के स्टैंडर्ड मॉडल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.36 लाख रुपये से लेकर 8.5 लाख रुपये के बीच रखी गई है। Maruti Baleno RS का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Volkswagen Polo GT TSI और Fiat Punto Abarth से है।

Maruti Baleno RS में 1.0-लीटर, बूस्टरजेट इंजन लगा है। ये एक टर्बोचार्ज्ड, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है जिसे इंडियन ड्राइविंग कंडिशन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ये इंजन 100 बीएचपी का पावर और 150Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। कंपनी का दावा है कि इस हॉट हैचबैक का एक्सिलरेशन रेग्युलर मॉडल से 14 फीसदी बेहतर है। कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे की है और ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 11.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

पढ़ें: 2018 Maruti Suzuki Swift को अब तक मिली 60,000 से ज्यादा बुकिंग

कंपनी द्वारा Maruti Baleno RS का माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। माइलेज के हिसाब से भी ये कार अपने रेग्युलर मॉडल से बेहतर है। Maruti Baleno RS में कंफर्ट और सेफ्टी का खास ख्याल रखा गया है। Maruti Baleno RS में स्पोर्टी एलॉय व्हील, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एयर-कंडिशनर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, साइड एयरबैग, रडार बेस्ड ब्रेक सपोर्ट इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: Maruti Baleno RS Is The Top Selling Hot-hatch In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे