Maruti Suzuki ने पुरानी कारें बेचने और खरीदने के लिए बढ़ाई आउटलेट की संख्या, 132 शहरों में फैला नेटवर्क

By भाषा | Published: February 27, 2019 12:09 PM2019-02-27T12:09:12+5:302019-02-27T12:09:12+5:30

Maruti Suzuki ने 19 महीने पहले नये ब्रांड नाम और नयी पहचान के साथ अपने ट्रू वैल्यू नेटवर्क को नये सिरे से पेश किया था।

Maruti Suzuki expand True value platform with 200outlets in India for pre owned car | Maruti Suzuki ने पुरानी कारें बेचने और खरीदने के लिए बढ़ाई आउटलेट की संख्या, 132 शहरों में फैला नेटवर्क

Maruti Suzuki expand True value platform

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने पुरानी कारों की बिक्री के नेटवर्क का विस्तार किया है। कंपनी ने कहा कि अब उसके पास देश के 132 शहरों में 200 ऐसे आउटलेट हैं जो पुरानी कारों की बिक्री करते हैं।

Maruti Suzuki कंपनी ने 19 महीने पहले नये ब्रांड नाम और नयी पहचान के साथ अपने ट्रू वैल्यू नेटवर्क को नये सिरे से पेश किया था।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर.एस.कलसी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुरानी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिये स्थापित कंपनियों पर भरोसा कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के शोरूम को आधुनिक बनाये जाने से उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव, बेहतर उत्पाद और निर्बाध खरीदारी का अनुभव मिलेगा। कंपनी ट्रू वैल्यू नेटवर्क के जरिये अपनी पुरानी कारों की बिक्री करती है।

Web Title: Maruti Suzuki expand True value platform with 200outlets in India for pre owned car

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे