Maruti Suzuki का ऐलान, अप्रैल 2020 से बंद होगी डीजल कारों की बिक्री

By भाषा | Published: April 25, 2019 08:11 PM2019-04-25T20:11:18+5:302019-04-25T20:18:55+5:30

कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 प्रतिशत है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 4.63 लाख डीजल कारों की बिक्री की थी। कंपनी के विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस जैसे मॉडल अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आते हैं।

Maruti Suzuki, Announcement diesel cars will be discontinued from April 2020 | Maruti Suzuki का ऐलान, अप्रैल 2020 से बंद होगी डीजल कारों की बिक्री

Maruti Suzuki का ऐलान, अप्रैल 2020 से बंद होगी डीजल कारों की बिक्री

कार बनाने वाली सबसे बड़ी घरेलू कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले साल एक अप्रैल डीजल कारों की बिक्री बंद करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने भारत स्टेज (बीएस) छह उत्सर्जन मानक अगले साल से लागू किये जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। 

कंपनी की कुल घरेलू बिक्री में डीजल वाहनों की हिस्सेदारी करीब 23 प्रतिशत है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 4.63 लाख डीजल कारों की बिक्री की थी। कंपनी के विटारा ब्रेजा और एस-क्रॉस जैसे मॉडल अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आते हैं। वहीं स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, सिआज और एर्टिगा जैसी कारें डीजल के साथ पेट्रोल इंजन संस्करण में भी आती हैं। कंपनी ने अगले साल से हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी के डीजल संस्करण की भी बिक्री बंद करने का फैसला किया है। 

यह वाहन अब केवल पेट्रोल और सीएनजी संस्करण में उपलब्ध होगा। डीजल वाहनों के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने संवाददाताओं से कहा, ''एक अप्रैल 2020 से हम डीजल कारें नहीं बेचेंगे।'' हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि बीएस-छह मानक के डीजल कार की मांग आती है तो कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ सकती है और इसके अनुकूल डीजल मॉडल विकसित कर सकती है। 

भार्गव ने कहा, ''एक अप्रैल 2020 से हम डीजल कारों की बिक्री बंद कर देंगे। आगे बीएस-छह डीजल कारों के प्रति उपभोक्ताओं का रुख देखने के बाद यदि हमें लगा कि इन कारों का बाजार है तो हम कुछ ही समय में इस तरह का कार तैयार कर लेंगे।’’ 
 

Web Title: Maruti Suzuki, Announcement diesel cars will be discontinued from April 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे