CNG वर्जन में आ गई अल्टो, जानें कीमत और फीचर

By रजनीश | Updated: June 14, 2019 19:33 IST2019-06-14T19:33:18+5:302019-06-14T19:33:18+5:30

नई अल्टो की टक्कर बाजार में मौजूदा रेनॉ क्विड और डैटसन की रेडी-गो जैसी कारों से है। 

Maruti Suzuki Alto CNG launched at Rs 4.11 lakh | CNG वर्जन में आ गई अल्टो, जानें कीमत और फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

मारुति सुजुकी ने अल्टो का सीएनजी (CNG) मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई ऑल्टो के दो वेरियंट LXi और LXi (O) में सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा। इनकी कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) 4.11 लाख और 4.14 लाख रुपये है। 

सीएनजी मॉडल वाले इन दोनों दोनों वेरियंट्स की कीमत पेट्रोल इंजन वाले मॉडल से 60 हजार रुपये ज्यादा है। हालांकि सीएनजी वाली नई ऑल्टो की टेक्निकल डीटेल्स की जानकारी मारुति सुजुकी ने नहीं दी है। 

बाकी अन्य फीचर्स की बात करें तो ऑल्टो के पेट्रोल और सीएनजी मॉडल में कोई अंतर नहीं है। पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, इंटीरियर में सिल्वर एक्सेंट्स, रियर चाइल्ड लॉक, रिमोट बूट व फ्यूल लिड ओपनर और बॉडी कलर में ही मिरर मिलते हैं। 

सुरक्षा फीचर-
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए LXi(O) में ड्राइवर के बगल वाली सीट के लिए भी एयरबैग दिया गया है। सीएनजी वाली ऑल्टो आने वाले नए सेफ्टी, एमिशन और क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुरूप है। 

796 सीसी वाली इस अल्टो में बीएस-6 एमिशन नार्म्स इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। बाजार में मौजूदा रेनॉ क्विड और डैटसन की रेडी-गो जैसी कारों से है। 

Web Title: Maruti Suzuki Alto CNG launched at Rs 4.11 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे