अब मध्यमवर्गीय परिवार की चहेती कार अल्टो में होगा जबरदस्त बदलाव, ये है मेकओवर प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 28, 2019 16:33 IST2019-01-26T18:13:11+5:302019-01-28T16:33:48+5:30

अल्टो कार ने मारूती 800 को रिप्लेस कर बाजार में अपनी जगह बनाई थी..

Maruti Alto set for a makeover this year | अब मध्यमवर्गीय परिवार की चहेती कार अल्टो में होगा जबरदस्त बदलाव, ये है मेकओवर प्लान

अब मध्यमवर्गीय परिवार की चहेती कार अल्टो में होगा जबरदस्त बदलाव, ये है मेकओवर प्लान

मध्यमवर्गीय भारतीय परिवारों की सबसे पॉपुलर कारों में से एक मारूती अल्टो अपना नया लुक दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मारूती सुजुकी कंपनी अब अपने अल्टो कार में बीएस6 इंजन लगा रही है। कार के सेफ्टी फीचर्स, इंटीरियर और एक्सटीरियर लुक में बदलाव देखने के लिए मिलेगा।

टीओआई के मुताबिक कंपनी के अधिकारियों के अनुसार नए लुक और फीचर वाली अल्टो बाजार में इस साल के आखिर तक आ जाएगी।

साल 2000 में लॉन्च की गई अल्टो कार बीते 14 सालों से देश की बेस्ट सेलिंग कार है। इस कार ने मारूती 800 को रिप्लेस किया था। मारूती के एमडी केनिची अयुकावा ने कहा कि वर्तमान में जो अल्टो चल रही है वह अब पुरानी हो गई है, अब इसे अपग्रेड करने की जरूरत है। 

अल्टो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार में ओरिजिनल 800सीसी और 1000सीसी(के10) इंजन का विकल्प है, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। 

कार कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कॉम्पटीशन को देखते हुए अल्टो की डिजाइन में भी बदलाव किया जाएगा क्योंकि हैचबैक सेगमेंट में रिनाल्ट की क्विड को अल्टो सीधा टक्कर दे रही है। 

अगर सिक्योरिटी की बात करें तो अल्टो की नई कार ज्यादा सुरक्षित होगी। हालांकि आने वाली नई अल्टो की कीमत का अंदाजा अभी नहीं लग सका है।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने बीते साल 2156 लाख अल्टो बेची थीं वहीं 2017 में इस मॉडल की 2157 लाख यूनिट बिकी थीं।

Web Title: Maruti Alto set for a makeover this year

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे