तो अब नहीं खरीद पाएंगे मारुति की ऑल्टो कार, एस-प्रेसो लेगी जगह, सिर्फ इतने दिन है खरीदने का आखिरी मौका

By रजनीश | Published: March 3, 2020 01:46 PM2020-03-03T13:46:31+5:302020-03-03T13:46:31+5:30

मारुति ने ऑल्टो K10 को सबसे पहले 2010 में लॉन्च किया था। यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली रेगुलर ऑल्टो से थोड़ा महंगी और वैगन-आर से सस्ती कार खरीदने वालों के लिए यह बढ़िया विकल्प थी। 

Maruti Alto K10 To Be Discontinued By April 2020 | तो अब नहीं खरीद पाएंगे मारुति की ऑल्टो कार, एस-प्रेसो लेगी जगह, सिर्फ इतने दिन है खरीदने का आखिरी मौका

ऑल्टो K10 को बंद करने की एक वजह इसका इंटीरियर डिजाइन भी कहा जा रहा है।

Highlightsमारुति अब अपनी कार ऑल्टो K10 को अपडेट नहीं करना चाहती और इसके पीछे एक बड़ा कारण एस-प्रेसो को बताया जा रहा है।ऑल्टो K10 के कीमत की बात करें तो फिलहाल यह कार 3.61 लाख रुपये से शुरू होती है जो 4.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक ऑल्टो K10 जल्द ही दिखना बंद हो जाएगी। हालांकि, जिनके पास पहले से यह कार है वो तो आपको सड़कों पर चलती हुई दिखेगी लेकिन नई कार बिकेगी नहीं। दरअसल अब अप्रैल 2020 से यह कार नहीं मिलेगी। 

वेबसाइट कारदेखो (CarDekho) के मुताबिक भारत में मारुति की ऑल्टो काफी पापुलर कार है। यह कार बजट रेंज में आने वाली बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही ऑल्टो के10 को बंद करने वाली है।

मारुति ने ऑल्टो K10 को सबसे पहले 2010 में लॉन्च किया था। यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली रेगुलर ऑल्टो से थोड़ा महंगी और वैगन-आर से सस्ती कार खरीदने वालों के लिए यह बढ़िया विकल्प थी। 

मारुति ने लास्ट टाइम इस कार को 2014 में अपडेट किया था और इसमें कई सेफ्टी जोड़े गए। इस अपडेट में ड्राइवर साइड एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए। 

कुछ समय पहले कंपनी ने एस-प्रेसो कार लॉन्च किया था जो ऑल्टो और वैगन-आर के बीच के सेगमेंट वाली कार है। एस-प्रेसो नए एमिशन नॉर्म्स BS6 के अनुरूप अपग्रेड किया गया है। यह कार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। हालांकि मारुति की एस प्रेसो को अभी उतनी ज्यादा सफलता मिलती दिख नहीं रही है जितना मारुति को उम्मीद थी।

मारुति अब अपनी कार ऑल्टो K10 को अपडेट नहीं करना चाहती और कहा जा रहा है कि एस-प्रेसो की तरफ लोगों का ध्यान जाए यही वजह है कि ऑल्टो K10 को बंद करने की योजना चल रही है। 

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

ऑल्टो K10 को बंद करने की एक वजह इसका इंटीरियर डिजाइन भी कहा जा रहा है। क्योंकि इस कार का इंटीरियर हाल ही में लॉन्च हुई अन्य दूसरी कारों के मुकाबले काफी ओल्ड लुक का है। 

ऑल्टो K10 के कीमत की बात करें तो फिलहाल यह कार 3.61 लाख रुपये से शुरू होती है जो 4.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बात करें एस-प्रेसो की तो यह कार 3.71 लाख से 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच आती है।

Web Title: Maruti Alto K10 To Be Discontinued By April 2020

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे