IPL 2018: Tata Nexon अगले तीन साल तक होगी IPL की ऑफिशियल पार्टनर

By सुवासित दत्त | Published: March 22, 2018 01:50 PM2018-03-22T13:50:30+5:302018-03-22T13:50:30+5:30

Tata Nexon एसयूवी अगले तीन साल तक IPL की ऑफिशियल पार्टनर होगी।

IPL 2018: Tata Nexon SUV Partners with IPL for three years | IPL 2018: Tata Nexon अगले तीन साल तक होगी IPL की ऑफिशियल पार्टनर

IPL 2018: Tata Nexon अगले तीन साल तक होगी IPL की ऑफिशियल पार्टनर

HighlightsVivo IPL 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल 2018 से होगीTata Nexon कंपनी की मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है

IPL 2018 का आगाज़ 7 अप्रैल 2018 से शुरू हो रहा है। IPL की इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है। इस रोमांचक क्रिकेट मुकाबले के शुरू होने के पहले Tata Motors भी इसका हिस्सा बन गई है। BCCI और Tata Motors ने एक डील साइन की है जिसके तहत अगले तीन साल तक Tata Motors की मशहूर एसयूवी Nexon, IPL की ऑफिशियल पार्टनर होगी। Vivo IPL और Tata Motors का ये साथ साल 2020 तक रहेगा। लंबे समय के बाद Tata Motors ने क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसके ज़रिए कंपनी Nexon के ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश करेगी।

पढ़ें: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी Tata Motors की कारें, कंपनी ने किया 60,000 रुपये तक का इज़ाफा

BCCI और Tata Motors के बीच हुए इस करार पर बात करते हुए Vivo IPL के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'हमें खुशी है कि Tata Nexon, IPL की ऑफिशियल पार्टनर बनी है। Tata के मशहूर ब्रांड है और IPL में काफी दिलचस्पी रखती है। हमें उम्मीद है कि ये साथ दोनों ही ब्रांड के लिए फायदेमंद होगा।' Vivo IPL 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से शुरू होगा और 50 दिनों तक चलेगा। इस दौरान देश के 10 अलग अलग शहरों में 60 मैच आयोजित किए जाएंगे।

पढ़ें: IPL 2018 में बड़ा बदलाव, डीआरएस सिस्टम होगा पहली बार लागू

Tata Motors के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) मयंक परीख ने इस मौके पर कहा, 'हमें खुशी है कि हमारी मशहूर एसयूवी Nexon अब IPL के साथ जुड़ गई है। IPL के बहुत बड़ा इवेंट है और इसकी मदद से हम अपने ग्राहकों से कनेक्ट हो सकते हैं।'

ऑफिशियल पार्टनर होने के नाते Tata Motors अपनी मशहूर एसयूवी Nexon को Vivo IPL 2018 के हर मैच में स्टेडियम में शोकेस करेगी। इसके साथ साथ ग्राउंड इंगेजमेंट के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मैच के दौरान Tata Nexon Super Striker दिया जाएगा जिसमें बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द मैच/टूर्नामेंट को हर रोज़ प्राइज़ जीतने का मौका मिलेगा। स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट को Tata Nexon गिफ्ट की जाएगी।

इसके अलावा फैंस के लिए Tata Nexon Fan Catch का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत जो भी किसी भी मैच में एक हाथ से कैच पकड़ेगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं, सीज़न विनर को Tata Nexon दिया जाएगा।

Web Title: IPL 2018: Tata Nexon SUV Partners with IPL for three years

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे