लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, इन पॉवरफुल कारों का करते हैं इस्तेमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2020 16:00 IST

बड़े नेता, बिजनेसमैन और स्टार जब भी किसी गाड़ी के साथ दिखते हैं तो उसकी चर्चा एक बार जरूर होती है। ये गाड़ियां कुछ मामलों में सामान्य गाड़ियों से अलग भी होती हैं। बड़े नेताओं की गाड़ियां इस मामले थोड़ा ज्यादा स्पेशल होती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले तो काफी समय तक उनकी वैगनआर कार के साथ देखा गया। फिलहाल अरविंद केजरीवाल टोयोटा कंपनी की इनोवा कार से चलते हैं।

लोग बड़े नेता, अभिनेता और क्रिकेटर के लाइफस्टाइल जैसे उनके घर, गाड़ी, घड़ी, मोबाइल के बारे में जानने को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। लोग चाहते हैं कि जिस गाड़ी से वो चलते हैं वो किस कंपनी की कौन सी कार है, उसकी खासियत क्या है, उनके घर की डिजाइन क्या है, उसके भीतर सुविधाएं कौन सी हैं तो हम आपको कुछ बड़े नेताओं और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। शुरू करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से...

पीएम नरेंद्र मोदी-प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी BMW की 7 सीरीज कार से चलते थे लेकिन साल 2017 से उन्होंने रेंज रोवर कार का इस्तेमाल शुरू कर दिया। पीएम के लिए बनाई जाने वाली गाड़ियां बुलेट प्रूफ तो होती ही हैं इसके अलावा भी इनमें कई खास फीचर्स दिए जाते हैं। पीएम मोदी जिस BMW कार से चलते थे उसमें कई ऐसे सेंसर लगे होते हैं जो बम या मिसाइल का पता लगा लेते हैं। कार पर हमला होने के बाद भी अंदर बैठे पीएम बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं। जो कार देश के बड़े नेताओं के लिए इस्तेमाल की जाती हैं उनके टायर भी काफी स्पेशल होते हैं जिससे कि पंचर होने के बाद भी कार 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से 200 से 300 किलोमीटर तक आसानी से जा सके।

फिलहाल पीएम मोदी जिस लैंड रोवर एसयूवी से चलते हैं उसमें 4999 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि आम एसयूवी के इंजन से लगभग दोगुनी क्षमता का इंजन है। यह 5 सीटर एसयूवी होती है। यह कार भी पूरी तरह से बुलेट प्रूफ होती है। इस कार में V8 कैटेगरी का इंजन दिया जाता है जो काफी तेजी से स्पीड पकड़ने के लिए भी जाना जाता है।

राहुल गांधी-राहुल गांधी को अधिकतर टोयोटा कंपनी की लैंड क्रूजर कार के साथ देखा गया है। कई रैलियों में राहुल गांधी अपनी इसी लैंड क्रूजर (LC) कार के साथ दिखते रहते हैं। राहुल गांधी के पास बुलेट प्रूफ सफारी भी है इसके अलावा उनके पास लेक्सस कंपनी की LX मॉडल कार भी है।

अरविंद केजरीवाल-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पहले तो काफी समय तक उनकी वैगनआर कार के साथ देखा गया। बाद में उनकी वह कार चोरी भी हो गई। फिलहाल अरविंद केजरीवाल टोयोटा कंपनी की इनोवा कार से चलते हैं।

अखिलेश यादव-उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास दो बुलेट प्रूफ मर्सिडीज बेंज कार हैं। इन कारों को उन्होंने सरकारी फंड से खरीदा था। उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने बताया था कि इन्हें नियमों के तहत ही खरीदा गया 

मुलायम सिंह यादव-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव को राज्य संपत्ति विभाग से मर्सिडीज बेंज ML500 गार्ड एसयूवी मिली हुयी थी। यह काफी महंगी एसयूवी थी। हालांकि लंबे समय से इस्तेमाल हो रही इस कार में तकनीकी खराबी आने के बाद अब वो इस कार का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। फिलहाल मुलायम सिंह यादव BMW कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।  

अभी तक मुलायम सिंह जिस मर्सिडीज बेंज ML500 गार्ड से चलते थे वह कार भीतर बैठे व्यक्ति को बाहरी हमले से बचाने में सक्षम थी। मैग्नम 0.357 और 0.44 गन से निकलने वाला बुलेट भी इस कार के भीतर बैठे व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा सकती। कार में DM51 हैंड ग्रेनेड का भी कोई फर्क नहीं पड़ता। कार के भीतर ही एक फ्रेश एयर सिस्टम दिया गया है जो व्यक्ति को 5 से 8 मिनट तक शुद्ध हवा देता है। इसका इस्तेमाल गैस अटैक होने की स्थिति में किया जाता है जहां जहरीली गैस से हमला किया जाता है।

इस कार में 4.7 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में मात्र 6.5 सेकेंड का समय लगता है। इस एसयूवी कार में फ्लैट टायर दिये गये हैं जिसकी मदद से कार पंचर होने पर भी 80 किलोमीटर तक जा सकती है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअखिलेश यादवअरविन्द केजरीवालमुलायम सिंह यादवराहुल गांधीकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें