ह्युंडई मोटर कंपनी (Hyundai Motor Company) और उबर (Uber) ने एक नई पार्टनरशिप की घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी उबर एयर मोबिलिटी सोल्यूशन्स विकसित करेगी। कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2020 में फुल-स्कैल एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट S-A1 पेश किया है। ह्युंडई पहली ऑटोमोटिव कंपनी है जिसने उबर एलिवेट इनिशिएटिव को ज्वाइन किया है। इसके तहत ह्युंडई भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रॉडक्शन करेगी।
इस पार्टनरशिप के तहत ह्युंडई उड़ने वाले वाहन बनाएगी और उबर एयरस्पेस सपोर्ट सर्विस, ग्राउंड ट्रांसपोर्ट से कनेक्शन और कस्टमर इंटरफेस देना शुरू करेगी। दोनों ही दल वाहनों के इस नए वर्ग के लिए टेक-ऑफ और लैंडिंग का समर्थन करने के लिए बुनियादी ढांचे की अवधारणाओं पर काम कर रहे हैं।
आपको बता दें यह एयर व्हीकल कॉन्सेप्ट नासा ( NASA) से प्रेरित है। यह एयरक्राफ्ट कॉन्सेप्ट इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह 290 kmph की स्पीड से उड़ सके।