Hyundai इन दिनों Tucson के अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है। Hyundai Tucson फेसलिफ्ट को मई 2019 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये एक मिड-साइकिल फेसलिफ्ट मॉडल होगा और इसमें मामूली बदलाव किए जाएंगे।
Hyundai Tucson फेसलिफ्ट में फुल एलईडी यूनिट और नया फ्रंट ग्रिल लगाया जाएगा। इसके अलावा Hyundai Tucson फेसलिफ्ट में ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कार में 360 डिग्री कैमरा और एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम भी लगा होगा। कार में लगे इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपग्रेड किया जाएगा।
भारत में Hyundai Tucson फेसलिफ्ट के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Hyundai Tucson फेसलिफ्ट एक 155hp, 2.0-लीटर पेट्रोल औऱ एक 185hp, 2.0-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा।
Hyundai Tucson फेसलिफ्ट का मुकाबला Jeep Compass, Volkswagen Tiguan और Skoda Kodiaq से है।