हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की Sub-Compact Sedan ऑरा की बुकिंग शुरू हो गई है। Hyundai Aura पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। साउथ कोरियन ऑटोमेकर कंपनी के कार की बुकिंग आप ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए आपको 10 हजार रुपये देने होंगे।
बता दें कि हुंडई की ये नई कार दिसंबर 2019 को पेश की गई थी, लेकिन इसकी लॉन्चिंग 21 जनवरी को होगी। इसके साथ ही हुडंई ऑरा के लिए आपको कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। hyundai Aura में आपको तीन इंजन ऑप्शन और 12 वेरिएंट मिलेंगे। इनमें आपको पेट्रोल में कुल 8 वेरिएंट मिलेंगे जबकि डीजल में इसके कुच 4 वेरिएंट पेश किए जाएंगे।
पेट्रोल वेरिएंट में ये होंगे मौजूद
1.0-litre Turbo GDI MT (SX+)
1.2-litre AMT Kappa (S)
1.2-litre AMT Kappa (SX+)
1.2-litre MT CNG (S)
1.2-litre MT Kappa (E)
1.2-litre MT Kappa (S)
1.2-litre MT Kappa (SX)
1.2-litre MT Kappa (SX(O))
डीजल वेरिएंट में ये होंगे ऑप्शन
1.2-litre AMT (S)
1.2-litre AMT (SX+)
1.2-litre MT (S)
1.2-litre MT (SX(O))
लॉन्चिंग से पहले ही हुंडई के कलर ऑप्शन से पर्दा उठा दिया गया है। जो ग्राहक Hyundai Aura को दूसरे कलर में खरीदना चाहते हैं वो इन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं...
फिएरी रेड
पोलर व्हाइट
टाइफून सिल्वर
टाइटन ग्रे
अल्फा ब्लू
विंटेज ब्राउन
क्या हैं फीचर्स
हुंडई Aura के फीचर्स की बात करें तो Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। ऑरा के टॉप वेरियंट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और एमआईडी, वायरलेस चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिल रहे हैं।
वहीं रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में हुंडई की इस सेडान की टक्कर मारुति डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और रेनॉ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार से होगी।