अगस्त 2018 से महंगी हो जाएंगी Honda की कारें, जानें नई कीमत

By सुवासित दत्त | Updated: July 10, 2018 10:50 IST2018-07-10T10:50:36+5:302018-07-10T10:50:36+5:30

कंपनी ने हाल ही में Next-Gen Honda Amaze को लॉन्च किया था।

Honda To Increase Prices Of Its Cars From August 2018 | अगस्त 2018 से महंगी हो जाएंगी Honda की कारें, जानें नई कीमत

अगस्त 2018 से महंगी हो जाएंगी Honda की कारें, जानें नई कीमत

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफे का ऐलान कर दिया है। नई कीमतें 1 अगस्त 2018 से लागू होंगी। Honda की कारों में 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये का इज़ाफा किया गया है। कंपनी ने इसके पीछे कस्टम ड्यूटी और फ्राइट कॉस्ट में बढ़ोतरी को वजह बताया है। हाल ही में लॉन्च हुई नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze की कीमतों में भी 1 अगस्त 2018 से इज़ाफा कर दिया जाएगा।

2018 Honda Amaze: वेरिएंट्स के मुताबिक जानें इस कार की खूबियां

इस वृद्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) राजेश गोयल ने कहा, 'हम पर इनपुट कॉस्ट का बहुत ज्यादा दबाव है। साथ ही पिछले कुछ महीनों से कस्टम ड्यूटी और फ्राइट रेट्स भी महंगे हो गए हैं। इसी वजह से हमने कीमतों में इज़ाफा करने का फैसला किया है।'

Honda Amaze का सेकेंड-जेनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 5.59 लाख रुपये

कंपनी ने हाल ही में Next-Gen Honda Amaze को लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही दो नई कारें भारतीय बाज़ार में उतारने जा रही हैं। जिसमें एक Honda CR-V और एक Honda Civic है। कंपनी को उम्मीद है कि ये तीनों प्रोडक्ट भारत में होंडा की उपस्थिति को और मज़बूती देंगे। 

Web Title: Honda To Increase Prices Of Its Cars From August 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे