Honda Amaze का सेकेंड-जेनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 5.59 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: May 16, 2018 01:30 PM2018-05-16T13:30:24+5:302018-05-16T13:30:24+5:30

ऑटो एक्सपो 2018 में दिखाई गई सेकेंड जेनरेशन Honda Amaze को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को नए प्लैट्फ़ॉर्म पर तैयार किया गया है।नई Amaze की बुकिंग पहले से ही चल रही है।

Honda Amaze 2nd Genration Model launch in India Ex showroom Price Rs 5.59 lakh Specification | Honda Amaze का सेकेंड-जेनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 5.59 लाख रुपये

Honda Amaze का सेकेंड-जेनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत 5.59 लाख रुपये

HighlightsHonda Amaze में 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा हैHonda Amaze के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर i-VTEC इंजन 88.7 बीएचपी का पावर और 110Nm टॉर्क देता है

ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस की गई सेकेंड जेनरेशन Honda Amaze को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नई Amaze की बुकिंग पहले से ही चल रही है। इसे 21000 रूपये में बुक किया जा सकता है। इस कार की कीमत की बात करें तो पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम (इंडिया) कीमत  5.59 रुपये हैं।  वहीं डीजल वर्जन की कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गयी है।

फीचर्स की बात करें तो नई Amaze क्रोम ग्रिल, नया हेडलैंप क्लस्टर और एलईडी पोजिशन लैम्प से लैस है। इसके अलावा कार में पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, नया एलॉय व्हील, Digipad 2.0, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बूट स्पेस को बढा कर 420 लीटर का बनाया गया है, वहीं इसके व्हील बेस में भी 65mm की बढोतरी की गई है।

भारत में 20 साल पूरे होने पर Honda City, Amaze और WR-V के स्पेशल एडिशन लॉन्च

सेकेंड-जेनेरेशन Honda Amaze में एक दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें एक 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन लगा है। कार में लगा डीज़ल इंजन 98.6 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है वहीं सीवीटी से लैस डीज़ल इंजन 78.9 बीएचपी का पावर और 160Nm का टॉर्क देता है। वहीं, कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर i-VTEC इंजन 88.7 बीएचपी का पावर और 110Nm टॉर्क देता है।

Honda Amaze को एडवांस कॉम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग बॉडी स्ट्रक्चर, इम्पैक्ट मिटिगेटिंग फ्रंट हेड रेस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट, रियर पार्किंग सेंसर, हेड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन इंटीरियर, एबीएस और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ये कार E, S, V और VX ट्रिम और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Web Title: Honda Amaze 2nd Genration Model launch in India Ex showroom Price Rs 5.59 lakh Specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे