लाइव न्यूज़ :

बजाज पल्सर और होंडा शाइन का कड़ा मुकाबला, डिटेल में जानें एक-एक फीचर्स और सेलेक्ट करें कौन सी बाइक आपके लिए है सबसे बेहतर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2020 18:15 IST

बजट रेंज में कम्यूटर सेगमेंट से थोड़ा ज्यादा पॉवरफुल बाइक की तलाश है आपको तो होंडा शाइन और बजाज पल्सर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती हैं। इसके लिए आप अपनी जरूरत के मुताबिक दोनों बाइक्स को उनके फीचर्स के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देहोंडा शाइन में दिया गया 125 cc का BS6 इंजन फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है। बजाज पल्सर 125 Neon में 125 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।

मशहूर बाइक निर्मता कंपनी होंडा ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय बाइक शाइन को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें 125 cc का इंजन दिया है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 67,857 रुपये रखी गई है। पुराने मॉडल वाली शाइन के मुकाबले नई शाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं। BS6 में अपग्रेड करने के अलावा इस बाइक में PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) और eSP टेक्नोलॉजी दी गई है। 

होंडा शाइन की कीमत और इसकी इंजन क्षमता को देखते हुए बाजार में इसको टक्कर देने के लिए बजाज पल्सर 125 बाइक है। तो हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के फीचर्स की तुलना करते हुए बताते हैं कि कौन किस पर भारी पड़ने वाली है- 

नई होंडा शाइन BS6 के लुक्स की बात करें तो इसके फ्रंट वाइजर के साथ क्रोम गार्निश, साइड कवर्स पर क्रोम स्ट्रोक, मैग्निफिशिएंट ग्राफिक्स और आकर्षक क्रोम मफ्लर कवर दिया है। बाइक में नया डिजिटल मीटर, स्मार्ट टेल लैंप और ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए हैं। जो बाइक को काफी खूबसूरत बनाते हैं। 

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) की बात करें तो इसे Pulsar 150 Neon के आधार पर बनाया गया है। इसमें आपको कुछ ज्यादा नया देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इस बाइक का लुक पल्सर की तरह है। इस बाइक में ज्यादातर पार्ट्स भी Pulsar 150 Neon वाले ही हैं। इसमें आपको एक कन्वैंशनल हैलोजन हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बैकलिट स्विचेज और रियर में एक LED टेललैंप दिया गया है।

इंजनहोंडा शाइन में दिया गया 125 cc का BS6 इंजन फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 7500 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6000 rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। कहा जा रहा है कि बाइक में दिए गए नए इंजन की मदद ये यह पुरानी शाइन से 14 फीसदी ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। 

बजाज पल्सर 125 Neon में 125 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह बाइक भी 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है। यह बाइक 8,500 rpm पर 11.8 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि, Pulsar 125 का इंजन अभी BS6 में अपग्रेड नहीं किया गया है। 

सस्पेंशन्स और ब्रेक्सनई होंडा शाइन में 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए गए हैं जिसके चलते आपको स्मूथ और आरामदायक राइड मिलती है। इसके साथ ही इसमें कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) के साथ इक्वालाइजर भी दिया है। यह बाइक दो वेरिएंट्स 130 mm ड्रम और 240 mm डिस्क में उपलब्ध है। वहीं बजाज पल्सर में रियर में एक नाइट्रॉक्स ट्विन शॉक गैस एब्जॉर्बर्स दिए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 170 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए हैं। वहीं, 240 mm डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन दिया गया है। 

कीमतसबसे जरुरी मुद्दे की बात करें इनकी कीमत की तो होंडा शाइन 125 की शुरुआती कीमत 67,857 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं बजाज पल्सर 125 Neon की शुरुआती कीमत 66,619 रुपये (एक्स शोरूम) है।

टॅग्स :बाइकबजाज
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

कारोबारGST में बदलाव के बाद क्या-क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट

कारोबारअगस्त बिक्रीः बजाज ऑटो की बिक्री 4,17,616 इकाई, टोयोटा की बल्ले, 11 प्रतिशत बढ़ी और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बढ़कर 6,578

भारतकर्नाटक में 15 जून तक 'ओला', 'उबर' और 'रैपिडो' की सेवा रहेगी जारी, उच्च न्यायालय ने दी अनुमति

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें