लाइव न्यूज़ :

आ गई BS-6 होंडा सिटी, जानें कीमत और फीचर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2019 20:15 IST

1 अप्रैल 2020 से पहले तक सभी वाहन निर्माता कंपनियों को अपने वाहनों को BS-6 एमिशन के मुताबिक अपग्रेड करना अनिवार्य है। क्योंकि 1 अप्रैल से सिर्फ BS-6 एमिशन वाले वाहन ही बेचे जा सकेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी का कहना है कि नई होंडा सिटी के V, VX और ZX वेरियंट्स में एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Digipad 2.0 दिया गया है। इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट सेटेलाइट-लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB वाई-फाई रिसीवर के जरिए लाइव ट्रैफिक सपॉर्ट, वॉयस कमांड फीचर दिए गए हैं।

होंडा कार्स ने अपनी सेडान कार  होंडा सिटी का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरियंट की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) के बीच है। यह कार मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आती है। हालांकि कंपनी का कहना है कि होंडा सिटी के BS-6 वाले डीजल वेरियंट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसी के साथ मिड-साइज सेडान सेगमेंट में BS6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी पहली कार बन गई है।

नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, वॉटर कूल्ड, SOHC, i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। माइलेज की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक मैन्युअल और CVT वेरियंट्स का माइलेज 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर और 18 किलोमीटर प्रति लीटर है। 

होंडा सिटी के BS6 वेरियंट के लॉन्च होने के साथ ही अब होंडा की तीन कार हो गई हैं जो नए BS-6 नॉर्म्स के मुताबिक हैं। होंडा CR-V पेट्रोल और होंडा सिविक (पेट्रोल) का BS-6 इमिशन नॉर्म्स वाला मॉडल पहले से ही बाजार में है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की सियाज, ह्युंडई वर्ना, फोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से है।

कंपनी का कहना है कि नई होंडा सिटी के V, VX और ZX वेरियंट्स में एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Digipad 2.0 दिया गया है। जो कि 17.7cm एडवांस्ड टचस्क्रीन ऑडियो, विडियो और नेविगेशन सिस्टम के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें इन-बिल्ट सेटेलाइट-लिंक्ड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB वाई-फाई रिसीवर के जरिए लाइव ट्रैफिक सपॉर्ट, वॉयस कमांड फीचर दिए गए हैं।

कीमत-BS-6 कंप्लायंट इंजन के साथ आने वाली होंडा सिटी के SV MT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.91 लाख रुपये है। वहीं, सिटी V MT की कीमत 10.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। होंडा सिटी VX MT वेरियंट की कीमत 11.82 लाख रुपये है। वहीं, सिटी ZX MT की एक्स-शोरूम कीमत 13.01 लाख रुपये है। होंडा सिटी V CVT वेरियंट की कीमत 12.01 लाख रुपये है। जबकि सिटी VX CVT और ZX CVT की कीमत क्रमशः 13.12 लाख और 14.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है।

टॅग्स :होंडा सिटी
Open in App

संबंधित खबरें

हॉट व्हील्सआ गई नई होंडा सिटी कार, दिए गए ये जबरदस्त फीचर्स

हॉट व्हील्सहोंडा सिटी से उठा पर्दा, पहली बार मिलेंगे ये फीचर

हॉट व्हील्सबेहतरीन लेग स्पेस और इंजन के साथ आने वाली शानदार होंडा सिटी पर मिल रही है 1 लाख रुपये तक की छूट

हॉट व्हील्सये है देश की सबसे सुरक्षित सेडान कार, मिली 5-स्टार रेटिंग

हॉट व्हील्सहोंडा की ये कार देती है 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज, कंपनी दे रही है भारी छूट

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें