ये है देश की सबसे सुरक्षित सेडान कार, मिली 5-स्टार रेटिंग

By रजनीश | Published: April 1, 2020 03:32 PM2020-04-01T15:32:06+5:302020-04-01T15:32:06+5:30

होंडा की सिटी कार पर ASEAN NCAP का यह तीसरा टेस्ट है। होंडा सिटी कार पर पहली बार यह टेस्ट 2012 में और दूसरी बार 2014 में किया गया था।

New Honda City gets 5-star rating in ASEAN NCAP crash test | ये है देश की सबसे सुरक्षित सेडान कार, मिली 5-स्टार रेटिंग

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsन्यू जेनरेशन होंडा सिटी सेडान को इस क्रैश टेस्ट में 86.54 प्वाइंट्स मिले हैं। यही वजह है कि इस कार को ASEAN NCAP की 5-स्टार रेटिंग मिली है। एनसीएपी ने जिस होंडा सिटी कार का क्रैश टेस्ट किया है उसका प्रॉडक्शन थाईलैंड में किया गया है।

कार निर्माता कंपनी होंडा की नई 2020 होंडा सिटी को आसियान एनसीएपी (ASEAN NCAP) क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम(NCAP) ने हाल ही में लॉन्च हुई होंडा सिटी कार पर परीक्षण किया है। 

होंडा की सिटी कार पर ASEAN NCAP का यह तीसरा टेस्ट है। होंडा सिटी कार पर पहली बार यह टेस्ट 2012 में और दूसरी बार 2014 में किया गया था। न्यू जेनरेशन होंडा सिटी सेडान को इस क्रैश टेस्ट में 86.54 प्वाइंट्स मिले हैं। यही वजह है कि इस कार को ASEAN NCAP की 5-स्टार रेटिंग मिली है। 

होंडा सिटी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन श्रेणी में 44.83 प्वाइंट्स, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 22.82 पॉइंट्स और सेफ्टी असिस्ट टेक्नोलॉजी के लिए 18.89 पॉइंट्स मिले हैं। न्यू जेनरेशन होंडा सिटी कार जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। 

एनसीएपी ने जिस होंडा सिटी कार का क्रैश टेस्ट किया है उसका प्रॉडक्शन थाईलैंड में किया गया है। नई होंडा सिटी सेडान में चार एयरबैग्स, सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेंगे। मौजूदा होंडा सिटी के एक वेरिएंट में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह टेक्नॉलॉजी थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल में स्टैंडर्ड या वैकल्पिक फिटमेंट के रूप में मिलती है।

आसियान एनसीएपी के अध्यक्ष, डॉ. सिटि जहराह इशहाक ने कहा, मुझे इस बात की भी खुशी है कि आसियान एनसीएपी मौजूदा सुरक्षा सहायता तकनीकों का आकलन कर रहा है, ये सभी जल्द ही लॉन्च होने वाले वेरिएंट में उपलब्ध होंगी।

इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल के बारे में बताते हुए इशहाक ने कहा कि होंडा ने इस कार में एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी को भी शामिल है, जो किसी भी अचानक हुए टक्कर के प्रभाव को कम कर ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। 

2012 में आसियान एनसीएपी के पहले चरण के मूल्यांकन के दौरान, होंडा सिटी को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 16.00 प्वाइंट्स में 15.44 प्वाइंट्स मिले थे। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन श्रेणी के लिए 81 फीसदी अनुपालन के साथ 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई थी। 

Web Title: New Honda City gets 5-star rating in ASEAN NCAP crash test

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे