सड़कों पर राज करने वाली नई होंडा सिटी की दिखी पहली झलक, जानें क्या होंगे नए फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 12, 2020 17:32 IST2020-02-12T17:29:46+5:302020-02-12T17:32:17+5:30

नई होंडा सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। बढ़ी हुई कीमत का ज्यादा असर इसके डीजल इंजन वाले मॉडल पर देखने को मिल सकता है जबकि पेट्रोल मॉडल में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

Honda City 2020 Model To Launch In India Next Month Details Features And Expected Price | सड़कों पर राज करने वाली नई होंडा सिटी की दिखी पहली झलक, जानें क्या होंगे नए फीचर्स

थाईलैंड में बिकने वाली होंडा सिटी कार का मॉडल

Highlightsमौजूदा मॉडल की तरह ही नए मॉडल वाली होंडा सिटी के भी पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।डीजल मॉडल में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है।

कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार सिटी (City) का नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल अप्रैल में लॉन्च करने वाली है। होंडा ने हाल ही में नई सिटी कार का टीजर जारी किया है। इस टीजर तस्वीर से नई होंडा सिटी की डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारी भी सामने आई हैं।

नेक्स्ट-जेनरेशन होंडा सिटी नंवबर 2019 में थाईलैंड में पेश की गई थी। यह कार होंडा सिटी के 5वें जेनरेशन मॉडल की है। टीजर की तस्वीर से साफ हुआ कि कार का इंडियन मॉडल दिखने में काफी हद तक थाईलैंड में लॉन्च किए गए मॉडल की तरह ही दिखता है।

नई होंडा सिटी में 16-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे जो थाईलैंड में बिकने वाली टॉप वेरियंट होंडा सिटी आरएस टर्बो की तरह हैं। जबकि थाईलैंड में बिकने वाली स्टैंडर्ड होंडा सिटी में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 15-इंच के अलॉय व्हील हैं, जिनकी डिजाइन थोड़ी अलग है।

कार के लुक औऱ डिजाइन की बात करें तो थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा भारत में आने वाली नई होंडा सिटी का इंटीरियर काफी हद तक थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल की तरह ही रहने की उम्मीद है। नई होंडा सिटी में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए डायल समेत थाईलैंड में बिकने वाले मॉडल की तरह ही अन्य फीचर भी देखने को मिलेंगे। 

सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए कार में एयरबैग्स, ईबीडी विद एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिए जाएंगे। 5वें जेनरेशन की होंडा सिटी में BS6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दोनों विकल्प मिलेंगे। 

आपको बता दें कि मौजूदा मॉडल की तरह ही नए मॉडल वाली होंडा सिटी के भी पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि डीजल मॉडल में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है। नई होंडा सिटी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ भी दिया जा सकता है।

होंडा सिटी कार के जारी टीजर की तस्वीर-

नई होंडा सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा होगी। बढ़ी हुई कीमत का ज्यादा असर इसके डीजल इंजन वाले मॉडल पर देखने को मिल सकता है जबकि पेट्रोल मॉडल में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। अभी होंडा सिटी के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.91 लाख से 14.31 लाख रुपये और डीजल मॉडल की 11.11 लाख से 14.21 लाख रुपये के बीच है। 5वें जेनरेशन वाली होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी की सियाज, ह्युंडई की वरना, स्कोडा की रैपिड जैसी कारों से होगा। इस कार की बुकिंग मार्च में शुरू होने की संभावना है।

Web Title: Honda City 2020 Model To Launch In India Next Month Details Features And Expected Price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे