लाइव न्यूज़ :

हीरो मोटोकॉर्प ने उतारी तीन नई बाइक, ये है कीमत और खास फीचर

By रजनीश | Updated: May 1, 2019 16:32 IST

हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल तथा 150 सीसी के कम वाली कैटेगरी में घरेलू बाजार में शीर्ष स्थान पर है लेकिन 150 सीसी से अधिक वाली कैटेगरी में अभी कंपनी की उपस्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है..

Open in App

दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को तीन नई प्रीमियम बाइक बाजार में उतारी। इन बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 94 हजार रुपये से शुरू होकर 1.05 लाख रुपये के बीच है। 200 cc  इंजन वाले एक्स पल्स 200टी की कीमत 94 हजार रुपये, एक्स पल्स 200 की कीमत 97 हजार रुपये और एक्सट्रीम 200एस की कीमत 98,500 रुपये है। एक्स पल्स की फ्यूएल इंजेक्शन वाले संस्करण की कीमत 1.05 लाख रुपये है।कंपनी ने कहा कि वह प्रीमियम कैटेगरी के बाइक की बुकिंग जल्दी ही शुरू करेगी और अगले कुछ सप्ताह में इनकी बिक्री शुरू हो जाने का अनुमान है। अब एक्स कैटेगरी में कंपनी के चार बाइक बाजार में हैं। कंपनी ने पिछले साल त्योहारी मौसम में एक्सट्रीम 200आर को उतारा था। कंपनी के सेल्स प्रमुख संजय भान ने संवाददाताओं को कहा, ‘‘हम प्रीमियम श्रेणी में अपनी उपस्थिति क्रमिक तौर पर बढ़ाना चाहते हैं। इस श्रेणी में शीर्ष पर पहुंचना या अगले तीन से चार साल में शीर्ष के करीब पहुंचना रातों रात नहीं हो सकता है, यह दीर्घकालिक योजना है।’’उन्होंने कहा कि प्रीमियम कैटेगरी में अग्रणी बनने के लिये कंपनी अधिक मजबूत इंजन के साथ और मॉडल उतारेगी। भान ने कहा, ‘‘कंपनी ब्रांड बनाने के लिये निवेश करना जारी रखेगी और इस श्रेणी में 400 से 450 सीसी तक के इंजन के साथ मॉडल पेश करेगी।’’ 150 सीसी से अधिक के इंजन वाली प्रीमियम श्रेणी का सालाना करीब 30 लाख बाइक का बाजार है। हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल तथा 150 सीसी के कम वाली कैटेगरी में घरेलू बाजार में शीर्ष स्थान पर है लेकिन 150 सीसी से अधिक वाली कैटेगरी में अभी कंपनी की उपस्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है।हीरो एक्स पल्स 200, एक्स पल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस तीनों ही बाइक 200 सीसी एयर कूल्ड इंजन के साथ आएंगी। इनमें टू वाल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 17 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। एक्स पल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस में कार्ब्यूरेटर दिय गया है जबकि एक्स पल्स 200 में फ्यूल इंजेक्शन का विकल्प भी दिया गया है।

तीनों ही बाइक में 5 स्पीड गियर दिया गया है। इसके अलावा नई एक्स पल्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो जाता है। डिस्क ब्रेक के साथ ही हीरो सिंगल चैनल एबीएस देता है। बाइक में हाई माउंटेड मडगार्ड के साथ ही हाई माउंटेड साइलेंसर दिया गया हो जो ऑफ रोडिंग को शानदार बनाने के उद्देश्य से दिया गया है। पीटीआई इनपुट के साथ

टॅग्स :हीरो मोटोकॉर्पटू व्हीलर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतGST घटते ही सस्ती हुई ये 5 मोटरसाइकिल, हीरो स्प्लेंडर और होंडा शाइन सबसे आगे...

कारोबारकौन हैं हर्षवर्धन चितले?, हीरो मोटोकॉर्प ने सीईओ बनाया

भारत15 जुलाई से दोपहिया वाहनों पर लगेगा टोल टैक्स? नितिन गडकरी ने खबरों को किया खारिज

कारोबारHero Fincorp ने प्री-आईपीओ राउंड में जुटाए 260 करोड़, घटा पब्लिक इश्यू साइज

कारोबारहीरो मोटोकॉर्प को IT ने 605 करोड़ रुपए का थमाया डिमांड नोटिस, अब कंपनी दायर करेगी अपील

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें