क्या कार के भीतर रखा सैनेटाइजर ले सकता है जान, बरतें ये सावधानी

By रजनीश | Updated: June 18, 2020 13:45 IST2020-06-18T13:45:31+5:302020-06-18T13:45:31+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी बहुत जरूरी है। बेहतर तो यही है कि समय-समय पर हाथ धुलते रहें तो सैनेटाइजर का इस्तेमाल कम होगा लेकिन कई जगहों पर जैसे कार का इस्तेमाल करने के दौरान हाथ धो पाना संभव नहीं है।

Here is why leaving the hand sanitizer in the car can be risky for you | क्या कार के भीतर रखा सैनेटाइजर ले सकता है जान, बरतें ये सावधानी

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsकार के भीतर रखे गए सैनेटाइजर सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं या फिर किसी अन्य कारण से गर्म होते हैं तो ये वाष्प छोड़ने लगता है।इससे कंटेनर के अंदर दबाव बनना शुरू हो जाता है। दुर्भाग्य से अगर विस्फोट होता है तो इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।  

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों के बीच सैनेटाइजर का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। सावधानी को देखते हुए कार चालक भी वाहनों के भीतर सैनेटाइजर की बोतल रख रहे हैं। 

धूप की गर्मी से खतरा
सोशल मीडिया में वायरल हो रही कई पोस्टों के मुताबिक यह भी बताया गया कि गर्मी के मौसम में कार के भीतर सैनेटाइजर रखना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में सवाल ये भी खड़े होते हैं कि क्या धूप में खड़ी कारों में सैनिटाइजर से धमाका हो सकता है। 

हाल ही में, अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अग्निशमन विभाग ने एक एडवाइजरी जारी थी। इसमें एक गर्म कार के भीतर सैनिटाइजर छोड़ने के संभावित खतरे के बारे में बताया गया था। 

विभाग ने सोशल मीडिया पर एक वाहन के क्षतिग्रस्त इंटीरियर की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि कार में छोड़े गए सैनिटाइजर की एक बोतल में विस्फोट हुआ और टूटे इंटीरियर का नुकसान दिखाया।  

अल्कोहल है ज्वलनशील
सैनेटाइजर को लेकर जैसा कहा जाता है कि अल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर ज्यादा प्रभावी होते हैं। बाजार में अल्कोहल की ज्यादा मात्रा वाले सैनेटाइजर को ज्यादा महत्व देकर बिक्री भी की जा रही है। 

अग्निशमन विभाग ने अपने पोस्ट में लिखा है, अपनी प्रकृति के मुताबिक ज्यादातर हैंड सैनिटाइजर अल्कोहल-आधारित हैं, इसलिए ज्वलनशील हैं। गर्मी के मौसम में इसे कार में रखना, कार के भीतर आ रही सूरज की तेज रोशनी के सामने रखना और धूम्रपान करते समय सैनेटाइजर का आग के नजदीक रहना खतरनाक हो सकता है।
 

लेकिन ध्यान रखिए कि बाजार में 40 से लेकर 70 फीसद अल्कोहल की मात्रा वाले सैनेटाइजर बेचे जा रहे हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि अल्कोहल काफी ज्वलनशील होता है।

ये है कारण
यदि कार के भीतर रखे गए सैनेटाइजर सूरज की रोशनी के संपर्क में आते हैं या फिर किसी अन्य कारण से गर्म होते हैं तो ये वाष्प छोड़ने लगता है। इससे कंटेनर के अंदर दबाव बनना शुरू हो जाता है। दुर्भाग्य से अगर विस्फोट होता है तो इससे आपका काफी नुकसान हो सकता है।  

हालांकि अमेरिकी अग्निशमन एजेंसी द्वारा दिखाए गए वाहन को सैनिटाइजर के जलाने वाले पोस्ट पर विश्वास करना मुश्किल है। क्योंकि अल्कोहल को जलने के लिए चिंगारी या आग की आवश्यकता होती है। 

हालांकि सभी करे लिए यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि कार के अंदर इस तरह की ज्वलनशील सामग्री को छोड़ना कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी जरूरी है लेकिन उसके साथ ही सावधानी भी बहुत जरूरी है। संभव हो तो कार के भीतर सैनेटाइजर वाले वाइप्स का इस्तेमाल करें। 

Web Title: Here is why leaving the hand sanitizer in the car can be risky for you

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे