प्राइवेट इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी खत्म कर सकती है सरकार, जानें वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 23, 2018 17:57 IST2018-06-23T17:56:22+5:302018-06-23T17:57:57+5:30

इसके पहले तक सरकार FAME स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को 1.3 लाख रुपये का सब्सिडी दिया करती थी। ये सब्सिडी सरकार देश में इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा बढ़वा देने के लिए दे रही थी।

Government to end  electric car subsidy soon in india | प्राइवेट इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी खत्म कर सकती है सरकार, जानें वजह

प्राइवेट इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी खत्म कर सकती है सरकार, जानें वजह

नई दिल्ली, 23 जून: मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक सरकार जल्द ही प्राइवेट इलेक्ट्रिक कार पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने के बारे में सोच रही है। इसके पहले तक सरकार FAME स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों को 1.3 लाख रुपये का सब्सिडी दिया करती थी। ये सब्सिडी सरकार देश में इलेक्ट्रिक कार को ज्यादा बढ़वा देने के लिए दे रही थी।

सरकार के अधिकारीयों के मुताबिक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री काफी कम हो रही है, इसी वजह से सरकार इन कारों पर सब्सिडी खत्म करने के बारे में सोच रही है। वित्त मंत्रालय जल्द हीFAME स्कीम का दूसरा पार्ट लॉन्च करने वाली है। सरकार का कहना है कि कम बिक्री के वजह इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में लाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार को लाने का मुख्य मकसद क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल करना था, जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है।

अमेजन का भारत में अब तक का शानदार सफर, जानें कैसे बनी इंडिया की NO-1 ई-कॉमर्स वेबसाइट

सरकार अब निजी कारों के जगह  Ola औरUber जैसे प्रइवेट टेक्सी कंपनी को सब्सिडी देने के बारे में सोच रही है। इस FAME योजना के तहत इन कंपनीयों को अपने सारे कारें बदलनी पड़ेगी। सरकार का मानना है कि लोग प्राइवेट कारों की जगह Ola और Uber का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं इसलिए इन कारों को सबसे पहले बदने की जरुरत है। इन कंपनी को सरकार नकद सब्सिडी प्रदान करेगी।

गौरतलब है कि सरकार निजी इलेक्ट्रिक कारों की सब्सिडी खत्म कर रही है लेकिन इलेक्ट्रीक बसों और टू व्हीलर्स पर इंसेंटिव जारी रखेगी। फिलहाल बसों की इंसेंटिव कुल कीमत की 60 प्रतिशत होती है जिसे घटा कर 40 प्रतिशत किया जा सकता है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Government to end  electric car subsidy soon in india

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे