इस राज्य की सरकार ने नई गाड़ी खरीदने पर घटाया 50 परसेंट रोड टैक्स, होगी लाखों रुपये की बचत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2019 03:25 PM2019-10-04T15:25:59+5:302019-10-04T15:25:59+5:30

ऑटो सेक्टर का स्लोडाउन किसी से छिपा नहीं है। कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने 5 दिन से लेकर 18 दिन तक अपने प्लांटों को बंद रखा और इसे नो प्रॉडक्शन डेज बताया।

Goa Government Reduces Road Tax By 50 Per Cent On New Vehicle Purchase | इस राज्य की सरकार ने नई गाड़ी खरीदने पर घटाया 50 परसेंट रोड टैक्स, होगी लाखों रुपये की बचत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवाहन निर्माता कंपनियों को आगामी त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कंपनियों को पुराने BS-4 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित गाड़ियों का स्टॉक खत्म कर BS-6 के अनुकूल गाड़ियां लॉन्च करना है।

गोवा के सड़क परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने रोड टैक्स में 50 परसेंट छूट देने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि इस फैसले से स्लो चल रही ऑटो इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। सरकार का कहना है अब वाहन खरीदने वालों को पहले के मुकाबले 50 परसेंट कम रोड टैक्स देना होगा।

हालांकि सरकार की तरफ से उठाया गया यह कदम लंबे समय के लिये नहीं है। इस छूट का लाभ अक्टूबर से लेकर अगले तीन महीनों के भीतर ही गड़ियां खरीदने वाले को मिल सकेगा। वाहनों की लगातार कम हो रही बिक्री से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में भी कमी देखने को मिली है।

अभी डेढ़ लाख रुपये तक के टू-व्हीलर पर टैक्स की दर वाहन की कीमत के नौ फीसदी तक है जबकि डेढ़ से दो लाख रुपये तक के वाहन पर रोड टैक्स 12 प्रतिशत है. तीन लाख रुपये से अधिक के वाहन पर 15 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है।

वहीं छह लाख रुपये तक की कारों या चार पहिया वाहनों पर नौ प्रतिशत टैक्स, 10 लाख रुपये तक के वाहन पर टैक्स की दर 11 प्रतिशत, 15 लाख रुपये से अधिक के चार पहिया वाहनों पर 13 प्रतिशत का टैक्स लगता है।

ऑटो सेक्टर का स्लोडाउन किसी से छिपा नहीं है। कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने 5 दिन से लेकर 18 दिन तक अपने प्लांटों को बंद रखा और इसे नो प्रॉडक्शन डेज बताया। इस मंदी में हजारों लोगों की नौकरी गई। कई ऐसे लोग बेरोजगार हुये जो सीधे कंपनी से जुड़कर नौकरी नहीं कर रहे थे। उन लोगों को कांट्रैक्ट पर रखा गया था जिसे मंदी के चलते आगे नहीं बढ़ाया गया।

हालांकि कंपनियों को आगामी त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। कई वाहन निर्माता कंपनियां कारों पर छूट दे रही हैं। इसके अलावा भी कई तरह के ऑफर ग्राहकों को दे रही हैं। इसके जरिये वो ज्यादा से ज्यादा बिक्री करना चाहते हैं। साथ ही कंपनियों को पुराने BS-4 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित गाड़ियों का स्टॉक खत्म कर BS-6 के अनुकूल गाड़ियां लॉन्च करना है। कई कंपनियों ने तो BS-6 गाड़ियां लॉन्च भी कर दिया है।

Web Title: Goa Government Reduces Road Tax By 50 Per Cent On New Vehicle Purchase

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे