कोरोना वायरस का खतरा: रद्द किया गया जेनेवा ऑटो शो, लोगों के इकट्ठा होने पर रोक

By रजनीश | Published: March 2, 2020 10:21 AM2020-03-02T10:21:04+5:302020-03-02T10:21:04+5:30

जेनेवा मोटर शो साल 1905 से शुरू किया गया था जिसे अंतिम बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कैंसिल किया गया था। अब एक बार कोरोना वायरस के चलते इसे एक बार फिर कैंसिल किया गया है।

Geneva Car Show Basel Watch Fair canceled as virus spreads | कोरोना वायरस का खतरा: रद्द किया गया जेनेवा ऑटो शो, लोगों के इकट्ठा होने पर रोक

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजेनेवा में होने वाले कार शो में फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू, होंडा, टोयोटा जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां हिस्सा लेने की तैयारी में थी।हालांकि कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने कार शो के आयोजन को रद्द करने के फैसले का स्वागत भी किया।

स्विटजरलैंड के बड़े ट्रेड फेयरों में गिने जाने वाले जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो और बासेलवर्ल्ड वॉच फेयर को रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे बड़ी वजह कोरोना वायरस को बताया गया। जेनेवा मोटर शो के ऑर्गनाइजर के मुताबिक सोमवार से शुरू होने वाले इस आयोजन को स्विस गवर्नमेंट ने कैंसिल कर दिया। वहीं बासेलवर्ल्ड के ऑर्गनाइजर ने कहा कि अप्रैल में होने वाले इस आयोजन को भी 2021 तक के लिए टाल दिया गया है।

कोरोना वायरस स्विटजरलैंड इसी हफ्ते पहुंचा है और उसके पड़ोसी इटली में इससे जुड़े लगभग 100 केस आए हैं। कार शो के आयोजकों ने कहा कि इस शो में शामिल लोगों के फाइनेंशियल स्थिति का आंकलन करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

जेनेवा में होने वाले कार शो में फॉक्सवैगन, बीएमडब्ल्यू, होंडा, टोयोटा जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां हिस्सा लेने की तैयारी में थी। हालांकि कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने कार शो के आयोजन को रद्द करने के फैसले का स्वागत भी किया।

यह शो साल 1905 से शुरू किया गया था जिसे अंतिम बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कैंसिल किया गया था। अब एक बार कोरोना वायरस के चलते इसे एक बार फिर कैंसिल किया गया है। इससे पहले बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस और फेसबुक के डेवलपर कॉन्फ्रेंस F8 भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द किए जा चुके हैं। 

जेनेवा में आयोजित होने वाला यह शो में दुनिया की सबसे महंगी और एक्सक्लूसिव कारों का शोकेस किया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादा मेनस्ट्रीम मॉडल लॉन्च करने के लिए भी किया जाता है।

Web Title: Geneva Car Show Basel Watch Fair canceled as virus spreads

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे