Ford EcoSport Titanium S और Signature वेरिएंट 14 मई को होगा लॉन्च, जानें खासियत

By सुवासित दत्त | Published: May 10, 2018 05:36 PM2018-05-10T17:36:57+5:302018-05-10T17:36:57+5:30

Ford EcoSport Titanium S और Signature ट्रिम पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी

Ford EcoSport Titanium S and Signature Trims' Launch Date Revealed | Ford EcoSport Titanium S और Signature वेरिएंट 14 मई को होगा लॉन्च, जानें खासियत

Ford EcoSport Titanium S और Signature वेरिएंट 14 मई को होगा लॉन्च, जानें खासियत

पिछले साल फोर्ड इंडिया ने Ford EcoSport के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। नई Ford EcoSport की कीमत 7.82 लाख रुपये से लेकर 10.52 लाख रुपये के बीच है। अब कंपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के दो नए वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है जिसे Ford EcoSport Titanium S और Titanium Signature नाम दिया गया है। खबर है कि इन दोनों वेरिएंट्स को 14 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स होंगे।

Mahindra और Ford ने मिलाया हाथ, भारतीय बाज़ार के लिए जल्द बनाएंगी 2 एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार

डिजाइन के मामले में Ford EcoSport Titanium S में बूट लिड पर 'S' बैज लगाया जाएगा। इसके अलावा ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट इत्यादि लगाए जाएंगे। साथ ही फॉग लैंप के आसपास ब्लैक क्लैडिंग और ब्लैक रूफ रेल भी लगा होगा। कार में नया स्पोर्टी एलॉय व्हील भी लगा होगा।

लॉन्च हुई देश की पहली CUV Ford FreeStyle, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

Ford EcoSport Titanium S के रियर में ब्लैक रूफ माउंटेड स्पवॉयलर और इंटिग्रेटेड ब्रेक लाइट लगा होगा। वहीं, Ford EcoSport Titanium Signature ट्रिम में स्पवॉयलर, सीट और डोर ट्रिम पर ब्लू हाइलाइट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Ford EcoSport Titanium S और Signature ट्रिम पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कार में 1.0-लीटर EcoBoost टर्बो-पेट्रोल इंजल लगा होगा जो 123 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा ये एसयूवी 1.5-लीटर ड्रैगन पेट्रोल और 1.5-लीटर ड्रैगन डीज़ल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी।

Web Title: Ford EcoSport Titanium S and Signature Trims' Launch Date Revealed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे