लॉन्च हुई देश की पहली CUV Ford FreeStyle, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: April 26, 2018 01:29 PM2018-04-26T13:29:06+5:302018-04-26T13:29:06+5:30

Ford FreeStyle पेट्रोल और डीज़ल, दोनों ही इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

Ford FreeStyle launched in India, Price, Specification, Features | लॉन्च हुई देश की पहली CUV Ford FreeStyle, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

लॉन्च हुई देश की पहली CUV Ford FreeStyle, कीमत 5.09 लाख रुपये से शुरू

HighlightsFord FreeStyle एक क्रॉसओवर कार है जिसे Figo की तर्ज पर तैयार किया गया हैFord FreeStyle 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है

Ford India ने देश की पहली कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) Ford FreeStyle को लंबे इंतज़ार के बाद लॉन्च कर दिया है। Ford FreeStyle के बेस वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.09 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके टॉप-एंड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.94 लाख रुपये है। दरअसल, Ford FreeStyle एक क्रॉसओवर कार है जिसके Ford Figo की तर्ज पर तैयार किया गया है और बाज़ार में इसका मुकाबला Maruti Suzuki Ignis, Hyundai i20 Active और Fiat Urban Cross से है। इसके डीजल वर्जन की कीमत 6.09 से शुरू होकर 7.89 लाख रुपये तक रखी गई है।

Ford FreeStyle पेट्रोल और डीज़ल, दोनों ही इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 95 बीएचपी का पावर और 120Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर, 4 सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो  99 बीएचपी का पावर और 215Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल, ये कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ेंः नेक्स्ट-जेनेरेशन Honda Amaze के फीचर्स का खुलासा, जानें कार की खासियत

Ford FreeStyle चार ट्रिम में उपलब्ध है जिसे Ambiente, Trend, Titanium और Titanium+ नाम दिया गया है। कार में अंडर बॉडी क्लैडिंग साइड बॉडी क्लैडिंग और सिल्वर रूफ इत्यादि लगाया गया है। कार में स्पोर्टी एलॉय व्हील, रूफ माउंटेड स्पवॉयलर, इंटिग्रेटेड ब्रेक लाइट, एलईडी टेललैंप, रियर विंडशिल्ड वाइपर, रियर स्किड प्लेट, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर इत्यादि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Ford FreeStyle की केबिन में काफी प्रीमियम है। इसमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और SYNC3 कनेक्टिविटी की सुविधा है। कार में की लेस एंट्री, वन टच डाउन फ्रंट विंडो, रियर पार्किंग सेंसर, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी और एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं।

Web Title: Ford FreeStyle launched in India, Price, Specification, Features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे