लाइव न्यूज़ :

तो जल्द ही देखने को मिलेगी रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बुलेट, पेट्रोल की चिंता होगी खत्म, 112 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड

By रजनीश | Updated: April 3, 2020 10:23 IST

फोटॉन के फ्रेम, सस्पेंशन, ज्योमेट्री और वजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए पूरी संभावना है कि फोटॉन असली बुलेट की तरह ही चलेगी।

Open in App
ठळक मुद्देफोटॉन की कीमत करीब 18.9 लाख रुपये हो सकती है। इसके रेंज को लेकर कहा जा रहा है कि फुल चार्ज पर 128 किमी की दूरी तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 112 किमी प्रति घंटा है। 

रॉयल एनफील्ड की बाइक्स पिछले कुछ सालों से भारत में काफी लोकप्रिय है। यह बाइक डिजाइन, पॉवरफुल इंजन, एग्जास्ट साउंड के चलते युवाओं सहित सभी उम्र के लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है। मार्केट में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक बाइक के बाजार को देखते हुए अब यह कंपनी भी अपनी बाइक्स का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कोरोना वायरस के चलते रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार थोड़ा ज्यादा लंबा हो सकता है। 

हम बात कर रहे हैं ऑल इलेक्ट्रिक रॉयल एनफील्ड बुलेट फोटॉन (Photon) के बारे में जो कि बुलेट का इलेक्ट्रिक वर्जन है। बुलेट का यह इलेक्ट्रिक मॉडल न्यूटाउन-आधारित इलेक्ट्रिक क्लासिक कारों की बैटरी से चलता है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक क्लासिक कार बैटरी चार-पहिया वाहनों को ऑल-इलेक्ट्रिक कार में बदल देती हैं। 

यही वह बैटरी है जिसकी मदद से महंगी लग्जरी कारों पोर्श से लेकर मसरेटी तक की कारों का इलेक्ट्रिक अवतार देना संभव हुआ। अब इस बैटरी का उपयोग बाइक पर किया गया। रॉयल एनफील्ड भी यह पता लगाना चाहती थी कि इस बैटरी के प्रयोग में क्या संभावनाएं हैं। 

इसका इंजन करीब 15.6 bhp का पावर पैदा करता है। इलेक्ट्रिक क्लासिक कार ने इसके टॉर्क के बारे में बताया। लेकिन ऐसा ही 14Kw हब मोटर से 300Nm टॉर्क पैदा होना का दावा किया गया है। इसके रेंज को लेकर दावा है कि फुल चार्ज पर 128 किमी की दूरी तय कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 112 किमी प्रति घंटा है। 

फोटॉन के फ्रेम, सस्पेंशन, ज्योमेट्री और वजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसलिए पूरी संभावना है कि फोटॉन असली बुलेट की तरह ही चलेगी। लेकिन इलेक्ट्रिक होने की वजह से उसमें सामान्य बुलेट की तरह आवाज और वाइब्रेशन नहीं होगा। यानी यह एक बिना आवाज और शानदार स्पीड वाली बाइक होगी। 

फोटॉन की कीमत करीब 18.9 लाख रुपये हो सकती है। यह कीमत ज्यादा लग सकती है लेकिन इलेक्ट्रिक क्लासिक कार एक छोटी कंपनी है जो एक बार में सिर्फ एक गाड़ी में कंवर्जन करती है। हार्ले-डेविडसन लाइववायर जैसी फुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत करीब 30,000 पाउंड लगभग 28.4 लाख रुपये है। 

अब इन दोनों बाइक्स के कीमत में तुलना करें तो फोटॉन की कीमत काफी कम है। रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल कहा था कि वे जल्द ही इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रॉडक्शन वर्जन बनाएंगे। ऐसे में फोटॉन को इसका एक शुरुआती प्रोटोटाइप माना जा रहा है। 

टॅग्स :रॉयल एनफील्डइलेक्ट्रिक बाइकइलेक्ट्रिक व्हीकल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRoyal Enfield 350 सीसी की बाइक 22,000 रुपये हुई सस्ती

कारोबारक्या है पीएम ई-ड्राइव योजना?, 9.6 लाख रुपये तक प्रोत्साहन, कैसे उठाएं फायदा, जानिए नियम

भारतमहाराष्ट्र की ईवी नीति से पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी

कारोबारदिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2.0ः इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदो और 36000 रुपये छूट पाओ, महिलाओं को तोहफा देंगी सीएम रेखा गुप्ता

टेकमेनियाहर तरह के इलेक्ट्रिक वाहनों को है अभी प्रोत्साहन की जरूरत 

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें