Datsun Redi GO के लिमिटेड एडिशन ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 3.58 लाख रुपये
By सुवासित दत्त | Updated: September 5, 2018 11:02 IST2018-09-05T11:02:49+5:302018-09-05T11:02:49+5:30
डैटसन ने इस लिमिटेड एडिशन को खास त्योहारों के मद्देनज़र लॉन्च किया है।

Datsun Redi GO के लिमिटेड एडिशन ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 3.58 लाख रुपये
डैटसन इंडिया ने अपनी मशहूर हैचबैक Datsun Redi GO के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। इस लिमिटेड एडिशन Datsun Redi GO के 0.8-लीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) की एक्स-शोरूम कीमत 3.58 लाख रुपये और 1.0-लीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) की एक्स-शोरूम कीमत 3.85 लाख रुपये रखी गई है। ये लिमिटेड एडिशन कार तीन कलर ऑप्शन - व्हाइट, सिल्वर और रेड में उपलब्ध होगी।
Datsun redi-GO 1.0 AMT Review: सिटी ड्राइव के लिए परफेक्ट है ये कार
2018 Datsun Redi GO के लिमिटेड एडिशन में रूफ रैप, नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। कार के इंटीरियर पर नज़र डालें तो यहां रेड एंड ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री सीट, रियर पार्किंग सेंसर असिस्ट, डिस्टेंस डिस्प्ले डिवाइस, सैटीन क्रोम गियर बेज़ल और क्रोम इनसाइड डोर हैंडल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Datsun Redi GO के लिमिटेड एडिशन के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) पीटर क्लिसोल्ड ने कहा, 'आने वाले त्योहार को डैटसन अपने ग्राहकों के लिए और भी खास बनाना चाहती है। इसलिए हमने इस खास लिमिटेड एडिशन Datsun Redi GO को बाज़ार में उतारा है।'