2 अगस्त तक नहीं बनेंगी टाटा की बसें, इस वजह से लिया प्लांट बंद रखने का फैसला

By रजनीश | Published: July 30, 2020 10:02 AM2020-07-30T10:02:05+5:302020-07-30T10:02:05+5:30

जून 2020 में टाटा मोटर्स के 11,419 यूनिट्स बिके। वहीं जून 2019 में कंपनी के 13,351 यूनिट्स बिके थे। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 14.4 परसेंट की गिरावट आई है।

Covid-hit Tata Marcopolo bus plant in Karnataka shut for 8 days | 2 अगस्त तक नहीं बनेंगी टाटा की बसें, इस वजह से लिया प्लांट बंद रखने का फैसला

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकोरोना वायरस के चलते होने वाले देशव्यापी लॉकडाउन से ऑटो इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। धारवाड़ जिले में स्थित टाटा प्लांट को 2 अगस्त तक के लिए बंद किया गया है।

कर्नाटक के धारवाड़ जिले में स्थित टाटा मार्कोपोल का बस और कोच निर्माण प्लांट 8 दिनों के लिए बंद रहेगा। ये बंदी प्लांट में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद लगाई गई है।

धारवाड़ जिले में टाटा प्लांट के भीतर और उसके आसपास के इलाकों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। इस बंदी के दौरान प्लांट में सेनेटाइजेशन का काम किया जाएगा।

प्लांट को 26 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक के लिए बंद किया गया है। इस दौरान प्लांट में जरूरी सेवाओं और मेंटेनेंस से जुड़े काम ही होंगे।

कुछ दिन पहले ही टोयोटा के कर्मचारियों में भी कोरोना वायरस का लक्षण देखा गया। इसमें 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

जून 2020 में टाटा मोटर्स के 11,419 यूनिट्स बिके। वहीं जून 2019 में कंपनी के 13,351 यूनिट्स बिके थे। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 14.4 परसेंट की गिरावट आई है।

कोरोना वायरस के चलते होने वाले देशव्यापी लॉकडाउन से ऑटो इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। जहां अप्रैल महीने में कई कंपनियों के एक भी वाहन की बिक्री नहीं हुई वहीं अधिकतर कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। कंपनियां वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के ईएमआई ऑफर से लेकर वाहन की कीमत में छूट तक के ऑफर्स दे रही हैं।

Web Title: Covid-hit Tata Marcopolo bus plant in Karnataka shut for 8 days

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tataटाटा