3 लाख के बजट में फेमिली के लिये खरीदना चाहते हैं कार, ये हैं बेहतरीन विकल्प

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2019 10:17 AM2019-10-05T10:17:30+5:302019-10-05T10:17:30+5:30

ऑटो मोबाइल सेक्टर की मंदी के बादल त्योहारी सीजन में ज्यादा छंटते हुये नजर नहीं आ रहे हैं। फिर भी कुछ लोग तो त्योहार में कार खरीदेंगे ही। भले ही अपना बजट कुछ कम करें तो यहां जानिये काम बजट और बेहतर माइलेज वाली कार..

Cars Under 3 Lakhs with mileage of over 25 km/l in India 2019 | 3 लाख के बजट में फेमिली के लिये खरीदना चाहते हैं कार, ये हैं बेहतरीन विकल्प

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमारुति की ऑल्टो कम कीमत वाली कारों में काफी लोकप्रिय कार है।रेनॉ कंपनी ने हाल ही में क्विड का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है।

त्योहार का मौसम चल रहा है। अभी नवरात्रि है फिर जल्द ही दीवाली आने वाली है। साल भर कई लोग बड़ी खरीददारी करने से खुद को रोक कर रखते हैं और इसी समय का इंतजार करते हैं। लोग ऐसा इसलिये भी करते हैं कि इस समय को शुभ मानते हैं और कंपनियां काफी छूट भी देती हैं। आप भी बना रहे हैं खुद की कार लेने का प्लान औऱ बजट है टाइट तो हम बता रहे हैं 3 लाख के बजट वाली कार..

डैटसन- रेडी गो
डैटसन कंपनी की यह कार 2.80 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस कार का माइलेज 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार में ईबीडी विद एबीएस, ड्राइवर के लिये एयरबैग, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सभी लेटेस्ट फीचर दिये गये हैं। कार के इंजन की बात करें तो यह 0.8 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

मारुति सुजुकी-ऑल्टो
मारुति की ऑल्टो कम कीमत वाली कारों में काफी लोकप्रिय कार है। इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये से शुरू होती है। एवरेज की बात करें तो यह कार आसानी से 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है। कार में ईबीडी विद एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैंग, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिये हैं।

रेनॉ- क्विड
रेनॉ कंपनी ने हाल ही में क्विड का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इस कार को कंपनी ने स्पोर्टी लुक दिया है। इसकी कीमत भी 2.83 लाख रुपये से शुरू है। कंपनी का दावा है कि उनकी यह कार 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार में सभी जरूरी फीचर्स दिये गये हैं। 

Web Title: Cars Under 3 Lakhs with mileage of over 25 km/l in India 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे