आप भी अपने लिए शानदार लुक के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस वाली बाइक खरीदने की तैयारी में हैं आगे बताई गई तुलनात्मक जानकारी आपके काम आ सकती है। हम आपको TVS की दो दमदार बाइक्स के एक-एक फीचर्स की तुलना कर बता रहे हैं कि कौन सी हो सकती है आपके लिए बेस्ट। हम जिन दो बाइक्स की बात कर रहे हैं दोनों ही TVS की हैं और दोनों ही बाइक्स 160 cc सेगमेंट और BS6 कंप्लायंट इंजन के साथ आती हैं।
हम बात कर रहे हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बीएस6 (TVS Apache RTR 160 BS6) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी बीएस6 (TVS Apache RTR 160 4V BS6) के बारे में। ये दोनों बाइक्स स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती हैं। शुरुआत करते हैं इनके इंजन की डिटेल के साथ-
इंजनटीवीएस अपाचे RTR 160 में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड SI इंजन दिया है। जबकि अपाचे RTR 160 4V में BS6 एमिशन नॉर्म्स वाला 159.7सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, ऑयल-कूल्ड SI इंजन दिया है।
परफॉर्मेंसअपाचे RTR 160 का इंजन 8400 आरपीएम पर 15.53 PS की पावर और 7000 आरपीएम पर 13.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं अपाचे RTR 160 4V का इंजन 8250 आरपीएम पर 16.02 PS की पावर और 7250 आरपीएम पर 14.12Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशनअपाचे 160 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और अपाचे 160 4V का इंजन भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इन दोनों ही बाइक्स की फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।
डायमेंशनअपाचे 160 की लंबाई 1105 मिलीमीटर, चौड़ाई 2085 मिलीमीटर और ऊंचाई 730 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस करीब 1300 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। अपाचे 160 4V की लंबाई 1050 मिलीमीटर, ऊंचाई 2035 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। जबकि इसका व्हीलबेस 1357 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है।
ब्रेकिंगअपाचे 160 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। बात करें अपाचे 160 4V ABS के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
सस्पेंशनअपाचे 160 के फ्रंट में 105 मिलीमीटर स्ट्रोक, टेलिस्कोपिक के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया है और इसके रियर में मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस-फिल्ड शॉक्स के साथ स्प्रिंग ऐड दिया है। अपाचे 160 4V के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।
कीमतअपाचे 160 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 98,000 रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये तक जाती है। वहीं अपाचे 160 4V के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,00,950 रुपये है और इसके डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,04,000 रुपये है।