लाइव न्यूज़ :

बजाज प्लैटिना और CT 100 नए इंजन के साथ लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त माइलेज, जानें नई कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 08:07 IST

बजाज सीटी 100 और प्लैटिना दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स का BS6 वर्जन लॉन्च करेंगी। कंपनी का कहना है कि उसकी ये दोनों ही बाइक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम से लैस हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबजाज सीटी 100 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो 100 और 110 सीसी में उपलब्ध है।BS6 प्लेटिना की शुरुआती कीमत तो यह 47,264 रुपये है और यह कीमत इसके किक स्टार्ट वाले मॉडल की है।

बात जब सस्ती और अच्छी बाइक की होती है तो उस लिस्ट में बजाज की CT 100 और प्लैटिना का नाम जरूर शामिल होता है। लेकिन ये दोनों ही बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी होंगी। हालांकि बजाज की CT 100 में कम पॉवर को लेकर लोगों को हमेशा शिकायत रही है। शायद इसी कमी को दूर करने के लिए बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो पिछले सालभर से CT 100 पर काम कर रही थी। 

बजाज सीटी 100 कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है जो 100 और 110 सीसी में उपलब्ध है। हाल ही में इस बाइक का BS6 वर्जन भी टेस्टिंग के दौरान नजर आया था। अब बजाज ने अपनी बजट रेंज वाली दो बाइक्स Bajaj CT 100 और बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इन बाइक्स का नया BS6 वर्जन BS4 की तुलना में 7,000 रुपये तक महंगा है।

अब जहां बजाज सीटी 100 के BS6 वर्जन की शुरुआती कीमत बढ़कर 40,794 रुपये है वहीं पहले इसकी कीमत 33,402 रुपये थी। अब बात करें BS6 प्लेटिना की शुरुआती कीमत तो यह 47,264 रुपये है और यह कीमत इसके किक स्टार्ट वाले मॉडल की है। सेल्फ स्टार्ट वाली प्लेटिना की कीमत 54,797 रुपये रखी गई है।

कंपनी का कहना है कि उसकी ये दोनों ही बाइक इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (EI) सिस्टम से लैस हैं। इस टेक्नॉलजी की मदद से माइलेज पहले से बेहतर मिलेगा और मेंटनेन्स भी आसान होगा। लुक और डिजाइन की बात करें तो दोनों ही बाइक्स पहले की तरह ही दिखती हैं।

इस बाइक में पहले की तरह ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन का पावर आउटपुट और टॉर्क पहले की तरह 7.7bhp और 8Nm है। दोनों ही बाइक्स में पहले की ही तरह 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।इन दोनों बाइक्स के बाद कंपनी आने वाले हफ्तों में अपनी कई और बाइक्स का BS6 वर्जन लॉन्च करेंगी। हालांकि प्लैटिन का एक मॉडल 5 गियर के साथ भी आता है। पांचवे गियर को H-गियर नाम दिया गया है जिसे हाइवे गियर कहते हैं। कंपनी इस बाइक को लॉन्च करते वक्त बताया था कि एच गियर में बाइक को हाइवे पर चलाने के दौरान बेहतर माइलेज मिलेगा। H-गियर वाली प्लैटिन 110 सीसी इंजन क्षमता के साथ आती है।

टॅग्स :बजाजबाइक
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: हाईवे पर कपल का जानलेवा स्टंट, बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाई, देखें वीडियो

कारोबार1,06,250.95 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी, शीर्ष 10 में 7 कंपनियों ने किया कमाल, लाभ में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज

कारोबारGST में बदलाव के बाद क्या-क्या महंगा?, देखें पूरी लिस्ट

कारोबारअगस्त बिक्रीः बजाज ऑटो की बिक्री 4,17,616 इकाई, टोयोटा की बल्ले, 11 प्रतिशत बढ़ी और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बढ़कर 6,578

भारतकर्नाटक में 15 जून तक 'ओला', 'उबर' और 'रैपिडो' की सेवा रहेगी जारी, उच्च न्यायालय ने दी अनुमति

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें