फिजिकल डिस्टेंसिंग को रखना चाहते हैं मेंटेन, ये हैं देश के बेहतरीन स्कूटर्स, देते हैं बेहतरीन माइलेज
By रजनीश | Updated: July 22, 2020 06:11 IST2020-07-22T06:11:59+5:302020-07-22T06:11:59+5:30
कोरोना वायरस को देखते हुए आप भी पब्लिक वाहनों जैसे ऑटो, बस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और खुद के लिए स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसको घर के महिला और पुरुष सभी सदस्य इस्तेमाल कर सकें तो हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में..

प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना वायरस के बाद निजी वाहनों की बिक्री बढ़ गई है। क्योंकि मई-जून के आसपास बाजार के जानकारों का मानना था कि कोरोना के डर से शायद फिजिकल डिस्टेंसिंग की आदत लोगों में लंबे समय तक रहे। इसी से बचने के लिए लोग सार्वजनिक वाहनों की जगह पर्सनल वाहनों को ज्यादा महत्व देंगे।
जून में बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। अगर आप भी रोजाना ऑफिस, बिजनेस और कहीं आने-जाने के लिए पब्लिक ट्रेवल की जगह पर्सनल वाहन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बाजार में मौजूद स्कूटर के विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।
Hero Pleasure Plus
हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर 110.9 cc सिंगल सिलेडर, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में भी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी (FIS Technology) दी गई है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 55600 रुपये से शुरू है और यह 57600 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
Hero Destini 125
हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर में 124.6 cc इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड इंजन है। यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो का ये स्कूटर भी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी कीमत 65310 से शुरू होती है और 68100 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Hero Maestro Edge 125
हीरो माइस्ट्रो एज 125 स्कूटर 124.6 cc, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें भी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69250 रुपये से और टॉप मॉडल की कीमत 71450 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Suzuki Access 125
सुजुकी एक्सेस 125 सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन 8.7 ps का पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी कीमत 68800 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 73400 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Honda Activa 125
होंडा एक्टिवा 125 में 124cc का सिंगल सिलिंडर, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसकी कीमत कीमत 68042 रुपये से शुरू होकर 75042 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Honda Activa 6G
होंडा एक्टिवा 6जी देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। होंडा एक्टिवा के सभी मॉडल काफी पसंद किए गए। इसके 6जी में 109cc का इंजन है। इसमें भी कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी कीमत 64464 रुपये से शुरू होकर 65964 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
TVS NTorq
टीवीएस एनटॉर्क स्कूटर में 124.8 cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6.9 kW का पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 66885 रुपये से शुरू होकर 73365 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
TVS Jupiter
टीवीएस ज्यूपिटर में 109.7 cc, सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है। इस स्कूटर में सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इस स्कूटर की कीमत 62062 रुपये से शुरू होकर 68562 रुपये तक जाती है। यह स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
नोट: सभी स्कूटर की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम कीमत हैं। अलग-अलग राज्यों और वहां लगने वाले टैक्स के मुताबिक कीमत भिन्न हो सकती हैं।