बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने डोमिनार 250 का टीजर हाल ही में जारी किया है। यह बाइक मार्च 2020 में पेश की जा सकती है। उसी दौरान इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू की जा सकती है। इस बाइक के लॉन्च होने की तारीख 20 मार्च बताई जा रही है।
बजाज डोमिनार 250 के डिजाइन को डोमिनार 400 जैसा ही रखा गया है लेकिन इसमें अलग स्विंग आर्म लगाया गया है। बाइक के नए अलॉय व्हील व दोनों पहियों पर छोटे टायर लगाए गए है जिससे इसकी लागत में कमी की जा सके और कीमत प्रतिस्पर्धी हो।
बजाज डोमिनार 250 में रेड कलर का भी विकल्प दिए जाने की संभावना है जो कि डोमिनार 400 में उपलब्ध नहीं है। डोमिनार 250 के एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सस्पेंसन को ठीक डोमिनार 400 जैसा ही रखा गया है।
बजाज डोमिनार 250 में केटीएम ड्यूक्स से लिया गया 250 सीसी इंजन लगाया जाएगा। हालांकि इसके पॉवर को कम और माइलेज को अधिक रखा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह एक बेहतरीन टूरिंग बाइक साबित होगी।
डोमिनार 250 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे। ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे, लेकिन इस बात की अभी पुख्ता जानकारी नहीं है कि यह सिंगल चैनल या डुअल चैनल एबीएस के साथ आएगी।
बजाज डोमिनार 250 की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 1.5 लाख से 1.6 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में इस बाइक की टक्कर यामाहा एफजेड25, सुजुकी जिक्सर 250 से होगी।