बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी कम कीमत वाली बजाज सीटी 100 और प्लैटिना को बीते महीनों नए एमिशन नॉर्म्स वाले बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसके चलते कंपनी की सस्ती मानी जाने वाली बाइक्स की कीमत 6-7 हजार रुपये बढ़ाई गई थी।
सीटी100अब कंपनी ने एक बार फिर इन दोनों बाइक्स की कीमत 2,349 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत बढ़ाए जाने के बाद अब CT 100 का दाम इसके बीएस4 मॉडल के मुकाबले लगभग 9,400 रुपये ज्यादा हो गया है। हालांकि कीमत बढ़ाए जाने के बाद भी यह देश में मिलने वाली सबसे सस्ती बाइक है।
प्लैटिनावहीं अपने बेहतरीन माइलेज के जरिए पहचान बनाने वाली बाइक प्लैटिन के H-गियर वाले मॉडल की कीमत में 2349 की वृद्धि की गई है। अब इसकी कीमत 62,899 रुपये हो गई है। जबकि प्लैटिन का जो किक स्टार्ट मॉडल है उसमें 1498 रुपये की वृद्धि की गई है। अब इस बाइक को खरीदने के लिए 49,261 रुपये चुकाने होंगे।
दोनों ही बाइक के लोअर वैरिएंट में 102 सीसी का इंजन दिया गया है जो 7.9 पीएस की पॉवर और 8.34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
| मॉडल | पुरानी कीमत | नई कीमत | बढ़ी कीमत |
| CT 100 | 41,293 रुपये - 48,973 रुपये | 42,790 रुपये - 50,470 रुपये | 1497 रुपये |
| CT 100 किक स्टार्ट | 46,912 रुपये | 48,410 रुपये | 1498 रुपये |
| प्लैटिना 100 किक स्टार्ट एलॉय | 47,763 रुपये | 49,261 रुपये | 1498 रुपये |
| प्लैटिना 110 H-गियर | 60,550 रुपये | 62,899 रुपये | 2349 रुपये |
हालांकि इन दोनों ही बाइक के अलग मॉडल भी हैं। प्लैटिना H-गियर में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। वहीं सीटी 110 मॉडल 4 गियर के साथ ही आती है। ये दोनों मॉडल 115.45 सीसी इंजन के साथ आते हैं।