भारी संकट में ऑटो इंडस्ट्री, पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में करीब 19 फीसदी गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2019 12:44 PM2019-08-13T12:44:34+5:302019-08-13T12:48:47+5:30

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऑटो इंडस्ट्री में ऐसे ही लगातार मंदी होती रही है तो कई लाख नौकरियां भी जा सकती है।

automobile sales in India down by 18.71% in July 2019 | भारी संकट में ऑटो इंडस्ट्री, पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में करीब 19 फीसदी गिरावट

भारी संकट में ऑटो इंडस्ट्री, पिछले साल की तुलना में वाहनों की बिक्री में करीब 19 फीसदी गिरावट

Highlightsवाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गयी है।जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 16.82 प्रतिशत अधिक यानी 18,17,406 वाहन था।

देश में ऑटो इंडस्ट्री भारी संकट से जुझ रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाहनों की बिक्री में जुलाई में 18.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इन गाड़ियों में दो और तीन पहियां की गाड़ियां शामिल हैं। 

एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक सभी वाहनों (2 और 3 तीन पहिया समेत) जुलाई 2018-19 में करीब 18,25,148 गाड़ियों की बिक्री हुई। जबकि जुलाई 2018 में कुल 22,45,223 गाड़ियों की बिक्री हुई है। 


इसी तरह मोटरसाइकिल की घरेलू बिक्री पिछले महीने 9,33,996 इकाई रही जो जुलाई 2018 की 11,51,324 इकाई बिक्री के मुकाबल 18.88 प्रतिशत कम है। जुलाई में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15,11,692 वाहन रही। जुलाई 2018 में यह आंकड़ा 16.82 प्रतिशत अधिक यानी 18,17,406 वाहन था।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी समीक्षावधि के दौरान गिरावट देखी गयी है। यह 25.71 प्रतिशत घटकर 56,866 वाहन रही जो पिछले साल जुलाई में 76,545 वाहन थी। विविध श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री जुलाई में 18.71 प्रतिशत गिरकर 18,25,148 वाहन रही जो जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन थी। सियाम के मुताबिक सभी वाहन श्रेणियों में जुलाई में गिरावट दर्ज की गयी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई में वाहनों की बिक्री में लगातार 9वें महीने गिरावट दर्ज की गई। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऑटो इंडस्ट्री में ऐसे ही लगातार मंदी होती रही है तो कई लाख नौकरियां भी जा सकती है।  

(पीटीआई न्यूज एजेंसी से इनपुट)

Web Title: automobile sales in India down by 18.71% in July 2019

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे