ऑटो एक्सपो 2018: Hero MotoCorp पेश करेगी नई प्रीमियम बाइक

By सुवासित दत्त | Published: January 23, 2018 01:30 PM2018-01-23T13:30:45+5:302018-01-23T13:31:36+5:30

ऑटो एक्सपो 2018 में देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp अपनी नई मोटरसाइकिल रेंज को शोकेस करने जा रही है। इसमें एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक भी शामिल है।

Auto Expo: Hero MotoCorp to unveil premium motorcycles | ऑटो एक्सपो 2018: Hero MotoCorp पेश करेगी नई प्रीमियम बाइक

हीरो मोटोकॉर्प

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp ने 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार कंपनी कई प्रीमियम प्रोडक्ट और कॉन्सेप्ट मॉडल भी पेश करेगी। पिछले कुछ सालों में 200 सीसी सेगमेंट में अच्छा खासा ग्रोथ देखा जा रहा है। इस सेगमेंट में कंपनी के पास कोई बाइक नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Hero MotoCorp एक 300 सीसी इंजन वाली बाइक पर काम कर रही है। ये एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक होगी।

इसी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी एक नई बाइक पर काम कर रही है जिसे XF3R कॉन्सेप्ट की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इस कॉन्सेप्ट को 2016 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब इसके प्रोडक्शन मॉडल को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। ये कंपनी की फ्लैगशिप प्रीमियम मोटरसाइकिल होगी।

Hero MotoCorp ने 2017 EICMA में Hero XPulse को शोकेस किया था और 2018 ऑटो एक्सपो में भी ये बाइक सबका ध्यान आकर्षित करेगी। इस बाइक का भी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। Hero MotoCorp के सीएमडी पवन मुंजल ये पहले ही कह चुके हैं कि ऑटो एक्सपो 2018 में लोगों का Hero के प्रति नज़रिया काफी बदल जाएगा। इसके बाद ऐसा लग रहा है कि कंपनी इस ऑटो एक्सपो कुछ खास करने वाली है।

कंपनी जल्द ही Hero Xtreme 200 NXT को भी लॉन्च करने वाली है। 250-350 सीसी सेगमेंट में कंपनी को Yamaha और KTM जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलेगी। Hero XF3R की तर्ज पर तैयार की जा रही इस प्रीमियम बाइक का मुकाबला BMW G 310R और BMW G 310 GS जैसी बाइक्स से होगा।

Web Title: Auto Expo: Hero MotoCorp to unveil premium motorcycles

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे