Auto Expo 2020: दिल्ली एनसीआर के ग्रैटर नोएडा में बुधवार(5 फरवरी) को Auto Expo 2020 का आगाज हो चुका है। इस ऑटो एक्पो में टाटा मोटर्स (Tata Moters) ने अपनी नई कार टाटा हैरियर( Tata Harrier) को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पांच मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उतारा है। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख रुपये है। जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट को 16.25 लाख रुपये में उतारा है। टाटा मोटर्स का अब तक का यह 15वां एडिशन है।टाटा मोटर्स कंपनी की Tata Harrier के मैनुअल वेरिएंट्स कार की खासियत के बारे में बात करें तो इसे टाटा हैरियर XE, XM, XT, XZ और XZ+ में पेश किया गाया है। जबकि इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को XMA, XZA और XZA+ में उतारा गया है। टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर में आपको कलर्स की काफी चॉइस मिलती है। इसमें Orcus White, Sparkle Cocoa, Calypso Red, Telesto Grey और Atlas Black कलर के ऑप्शन्स मिलते हैं। कंपनी ने इसे लॉन्च करने के दौरान ही इसकी बुकिंग भी ओपन की है।बात अगर इसकी कीमत की जाए तो टाटा हैरियर एक्सई केवल एक मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। साथ ही एक्सएम के मैनुअल वेरियंट की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये रखी है। एक्सजेड मैनुअल वेरियंट की कीमत 17.5 लाख रुपये है। जबकि एक्सजेडए ऑटोमैटिक वेरियंट की कीमत 18.90 लाख रुपये है।
Auto Expo 2020: Tata Harrier कार 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट मॉडल में लॉन्च, जानें इनकी कीमत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 14:44 IST
ऑटो एक्पो दिल्ली एनसीआर २०२०: ऑटो एक्पो में टाटा मोटर्स(Tata Moters) ने अपनी नई कार टाटा हैरियर( Tata Harrier) को भारत में लॉन्च कर दिया है।
Open in AppAuto Expo 2020: Tata Harrier कार 5 मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट मॉडल में लॉन्च, जानें इनकी कीमत
ठळक मुद्देTata Moters ने अपनी नई कार टाटा हैरियर को भारत में लॉन्च कर दिया हैकंपनी ने इसे पांच मैनुअल और तीन ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में उतारा है