Auto Expo 2018: UM Motorcycles ने लॉन्च की UM Renegade Duty S और Ace, यहां देखें फीचर्स और कीमत
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 8, 2018 14:08 IST2018-02-08T14:07:18+5:302018-02-08T14:08:53+5:30
UM Motorcycles के Renegade Duty S और Renegade Duty Ace मॉडल जुलाई 2018 तक सेलिंग के लिए तैयार हो जाएगी।

Auto Expo 2018: UM Motorcycles ने लॉन्च की UM Renegade Duty S और Ace, यहां देखें फीचर्स और कीमत
ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन गुरूवार (8फरवरी) को UM Motorcycles ने स्पोर्ट्स बाइक की रेंज में Renegade Duty S और Duty Ace के दो मॉडल भारत में लॉन्च किए हैं। दोनो ही बाइक जुलाई 2018 तक सेलिंग के लिए तैयार हो जाएगी।
UM Motorcycles ने अपनी इस बाइक में 233 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑइल्ड कूल इंजन दिया है जो 17 हॉर्स पॉवर पर 8 हजार आरपीएम और 17एनएम प्रति 5 हजार टॉर्क जनरेट करता है। यह भी पढ़ें: Auto Expo 2018: UM Motorcycle की UM Renegade Thor से उठा पर्दा, देखें सबसे पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के फीचर्स
कंपनी ने अपने दोनो ही मॉडल में फ्रंट साइट (आगे की ओर) 120/80 R17 और रियर साइड में 130/90 R15 टायर दिए हैं जबकि इसका व्हील बैस 1360mm का है जो तेज गति के साथ जमीन पर बेहतर पकड़ बनाने में मदद करते हैं। इन दोनों ही मॉडल में 10 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
कंपनी ने इसकी शुरूआती कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) तय की है। बता दें कि UM Motorcycles ने इस रेंज में सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश की है। जिसे कंपनी ने UM Renegade Thor नाम दिया है।