Auto Expo 2018: महिंद्रा 'Future of Mobility' E20 NXT और Stinger से उठा पर्दा, देखें फीचर्स

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 7, 2018 04:23 PM2018-02-07T16:23:35+5:302018-02-07T17:36:28+5:30

इलेक्ट्रिक कार की रेंज में महिंद्रा की ओर से पेश की गई स्ट्रिंगर सबसे आकर्षकर कारों में से एक है।

Auto Expo 2018: Mahindra Electric car E20 NXT and stinger unveiled in india, see specification and features | Auto Expo 2018: महिंद्रा 'Future of Mobility' E20 NXT और Stinger से उठा पर्दा, देखें फीचर्स

Auto Expo 2018: महिंद्रा 'Future of Mobility' E20 NXT और Stinger से उठा पर्दा, देखें फीचर्स

बुधवार (7 फरवरी) को ऑटो एक्सपो 2018 में महिंद्रा ने अपनी नई कंसेप्ट कार Mahindra stinger से पर्दा उठाया। पहली नजर में फ्रंट साइड से देखने पर आपको यह सुमो तरह लगेगी। हालांकि यह उससे पूरी तरह अलग है। कंसेप्ट कार की रेंज में महिंद्रा की ओर से पेश की गई स्ट्रिंगर सबसे आकर्षकर कारों में से एक है।

वहीं महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में E20 NXT से पर्दा उठाकर ऑटोमोबाइल की दुनिया में चहलकदमी बढ़ा दी है। लोगों को इस कार का लुक काफी रोचक लग रहा है। ऑटो एक्सपो 2018 में E20 NXT को व्हाइट रंग में पेश किया गया है। हांलाकि अभी तय नहीं है कि यह कितने रंगो में होगी। 

महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक कार E20 NXT को पेश करते हुए इसे 'फ्यूचर ऑफ मोबीलिटी' बताया। कंपनी के मुताबिक इसमें ट्रायो यानी नोन लीथियम बैटरी दी गई है जो आसानी से चार्ज होने के साथ ही बेहतर पॉवर बैक अप देगी। 

भारत में तेजी से बड़ती इलेक्ट्रिक कारों की मांग को देखते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी बड़े स्तर पर इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करना चाहती है। 

Web Title: Auto Expo 2018: Mahindra Electric car E20 NXT and stinger unveiled in india, see specification and features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे