Auto Expo 2018: हुंडई ने इंडिया में लॉन्च की New 2018 ELITE I20 और IONIQ का हुआ अनावरण, जानिए इनकी खास बातें  

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 7, 2018 19:27 IST2018-02-07T11:12:06+5:302018-02-07T19:27:32+5:30

ऑटो एक्सपो 2018 में पहले दिन भारत में लॉन्च हुई हुंडई की New 2018 ELITE I20 के डिजाइन में प्रीमियम लुक, स्पोर्टी स्टाइलिंग और शानदार रियर स्टांस हैं।

Auto Expo 2018: Hyundai launches New 2018 ELITE I20 and unveiled IONIQ, read main points | Auto Expo 2018: हुंडई ने इंडिया में लॉन्च की New 2018 ELITE I20 और IONIQ का हुआ अनावरण, जानिए इनकी खास बातें  

Auto Expo 2018: हुंडई ने इंडिया में लॉन्च की New 2018 ELITE I20 और IONIQ का हुआ अनावरण, जानिए इनकी खास बातें  

हुंडई ने ऑटो एक्स्पो 2018 में अपनी सुपर परफॉर्मर आईकॉन‌िक प्रीमियम कॉम्पैक्ट New 2018 ELITE I20 के वर्ल्ड प्रीमियर का ऐलान किया। साथ ही हुंडई ने अपनी ग्लोबल ईवी IONIQ का भी अनावरण किया। इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ वाईके कू ने कहा, 'New 2018 ELITE I20 साल 2014 में लॉन्च होने के बाद अब तक करीब 4 लाख ग्राहकों तक पहुंच चुकी है। यह एडवांस डायनामिक्स के साथ सुरक्षा से समझौता किए बगैर हाई-टेक और सुविधाजनक फीचर लिए हुए है। इसे प्रीमियम इंटीरियर्स और मॉडर्न लुक के साथ खूबसूरती से ‌डिजाइन किया गया है।'


New 2018 ELITE I20 का डिजाइन 

ऑटो एक्स्पो 2018 में आज भारत में लॉन्च हुई हुंडई की New 2018 ELITE I20 के डिजाइन में प्रीमियम लुक, स्पोर्टी स्टाइलिंग और शनदार रियर स्टांस हैं। यह हुंडई मोटर्स के मॉडर्न डिजाइन प्रींसिपल पर आधारित है। प्रीमियम कास्केड हाई ग्लॉस फ्रंट ग्रिल New 2018 ELITE I20 को स्पोर्टी और बोल्ड लुक देते हैं। एलईडी और डीआरएल के साथ पोजीशनिंग और कॉर्नरिंग लैप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्रंट एयर कर्टेस, बेहतरीन तरीके के से डिजाइन किए गए टेल लैंप और आर16 डायमंड कट अलॉय व्हील मिलकर इसे खूबसूरती देते हैं। New 2018 ELITE I20 में लाल और नारंगी रंग के साथ डूअल टोन एक्‍स्टीरियर है।

इसे भी देखेंः ऑटो एक्सपो में लॉन्च New 2018 ELITE I20 की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

New 2018 ELITE I20 के खास स्टाइलिंग फीचर

1-प्रीमियम कास्केड हाई ग्लॉस फ्रंट ग्रिल (नया)
2- एलईडी डीआरएल के साथ पोजीनिंग और कॉर्नरिंग लैप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप (सेगमेंट टॉप)
3- स्टाइलिश 16* डायमंड कट अलॉय व्हील (नया)
4- डुअल टोन एक्सटीरियर कलर (सेगमेंट पहली बार)
5- एयर कर्टेन
6- डुअल टोन रियर बंबर
7- टेल गेट डिजाइन
8- रियर लैंप डिजाइन
9- ग्लॉसी सी पिलर

इसे भी देखेंः Auto Expo 2018 में लॉन्च हुई हुंडई की New 2018 ELITE I20 की सभी तस्वीरें 

इसे भी पढ़ेंः Auto Expo 2018: Maruti Suzuki ने पेश किया Future S कॉन्सेप्ट, जानें क्या है इसकी ख़ासियत

New 2018 ELITE I20 के हाई-टेक फीचर्स

1- आईपीएस डिस्प्ले केसाथ 17.77 सेमी एवीएन
2- स्मार्ट फोन कनेक्ट‌िव‌िटी और आर्केमिस प्रीमियम साउंड
3- क्लस्टर आयनाइजर केसाथ एफएटीसी
4- कप होल्डर केसाथ रियर आर्मसेट
5- स्लाइडिंग फ्रंट आर्मसेट
6- रियर एसी वेंट
7- यूएसबी चार्जर

इसे भी पढ़ेंः Auto Expo 2018: होंडा ने नेक्स्ट जनरेशन Amaze का अनावरण, नई CR-V और Civic भी पेश

New 2018 ELITE I20 के सेफ्टी फीचर्स

1- 6 एयरबैग (फ्रंट से और साइड से सुरक्षा)
2- एबीएस और डुअल एयरबैग- स्टैंडर्ड
3- आईसोफिक्स
4- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक- स्टैंर्ड


इसके अलावा हुंडई ने ऑटो एक्‍स्पो में आज अपनी IONIQ का अनावरण किया। इसकी शुरुआत हुंडई ने अपनी  इनोवेशन, शोध और एकेडेमिक प्रोजेक्ट के जरिए फ्यूचर मोबिलिटी सॉल्यूशन खोजने वाली लैब के तहत की थी। यह हुंडई मोटर के प्रोजेक्ट IONIQ का हिसा है। इसे फ्यूचर मोबिलिटी को समझने के साथ-साथ 'सफर की आजादी' व 'कहीं भी और कभी भी' के कॉन्सेप्ट से जोड़कर देखा जाता है। क्योंकि यह लंबी दूरी के यातायात के लिए भी मुफीद है। हुंडई मोटर्स ने इसे नए सर्विस मॉर्डल और मोबिलिटी एक्सपीरिएंस के लिए तैयार किया है।

Web Title: Auto Expo 2018: Hyundai launches New 2018 ELITE I20 and unveiled IONIQ, read main points

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे