Auto Expo 2018: होंडा ने नेक्स्ट जनरेशन Amaze का अनावरण, नई CR-V और Civic भी पेश

By स्वाति सिंह | Published: February 7, 2018 09:33 AM2018-02-07T09:33:13+5:302018-02-07T15:49:37+5:30

नई Honda Civic में स्पॉर्टी डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी साथ ही स्टाइलश एलईडी हेडलैम्प्स, बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स, स्पॉर्टी अलॉय वील्ज, एलईडी टेललैम्प्स से लैस होगी।

Auto Expo 2018 Next Generation Honda Amaze Unveiled | Auto Expo 2018: होंडा ने नेक्स्ट जनरेशन Amaze का अनावरण, नई CR-V और Civic भी पेश

Auto Expo 2018 Next Generation Honda Amaze

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन Amaze ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस की। नेक्स्ट जनरेशन Amaze के वर्ल्ड प्रिमियर के दौरान होंडा ने बताया कि यह कार इसी साल लॉन्च होगी। होंडा के मुताबिक सेकेंड जनरेशन Amaze में बोल्ड एक्सटीरियर स्टाइल, प्रिमियम इंटीरियर और ड्राइविंग परफॉर्मेंस पर काम किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने 5th जेनरेशन सीआर-वी और 10th जेनरेशन सिविक का भी अनावरण किया। सीआर-वी का होंडा ने इस बार डीजल मॉडल लॉन्च किया है। भारत में ये दोनों गाड़ियां भी कंपनी इसी साल लॉन्च करेगी।

इसे भी देखेंः Auto Expo 2018 में Honda ने लॉन्च की X BLADE और Activa 5G, एक्सक्लूसिव तस्वीरें

नई Honda Civic में स्पॉर्टी डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलेगी साथ ही स्टाइलश एलईडी हेडलैम्प्स, बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स, स्पॉर्टी अलॉय वील्ज, एलईडी टेललैम्प्स से लैस होगी। Honda Civic भारत में कभी सबसे ज्यादा पॉप्युलर कारों में से एक थी। 2006 में पहली बार लॉन्च किया गया और 2013 तक यह आती रही। डिमांड कम होने के साथ ही होंडा ने इसका प्रॉडक्शन भारत में बंद कर दिया था। 
 

Web Title: Auto Expo 2018 Next Generation Honda Amaze Unveiled

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे