Audi Q8 भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई, जल्द होगा ग्लोबल डेब्यू

By सुवासित दत्त | Published: January 1, 2018 12:56 PM2018-01-01T12:56:40+5:302018-01-01T12:58:40+5:30

Audi Q8 का ग्लोबल डेब्यू 2018 जेनेवा मोटर शो के दौरान हो सकता है। इस कूपे-एसयूवी का मुकाबला BMW X6 से होगा।

Audi Q8 Spotted Testing In India | Audi Q8 भारत में टेस्टिंग के दौरान नज़र आई, जल्द होगा ग्लोबल डेब्यू

ऑडी क्यू8

Audi Q8 का ग्लोबल डेब्यू बहुत जल्द होने वाला है। बताया रहा है कि Audi Q8 का ग्लोबल डेब्यू 2018 जेनेवा मोटर शो में किया जा सकता है। लेकिन, इससे पहले ये कार भारत में नज़र आई है। इन दिनों Audi Q8 की भारत में टेस्टिंग की जा रही है और इसी दौरान इसकी स्पाई तस्वीर ली गई है। आपको बता दें कि ये एक कूपे-एसयूवी है और विश्व के अलग अलग देशों में फिलहाल इस कार की टेस्टिंग की जा रही है।

Audi Q8 के कॉन्सेप्ट मॉडल को पहली बार 2017 नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल ऑटो शो, डेट्रॉयट में देखा गया था। ये कूपे-एसयूवी दिखने में Audi Q7 की तरह ही नज़र आएगी लेकिन ये उससे ज्यादा स्टाइलिश और आधुनिक होगी। Audi Q8 में वन पीस फ्रंट ग्रिल लगा होगा जिसके बीचों-बीच कंपनी का लोगो लगा होगा। इसके अलावा इस कार में स्टाइलिश एलईडी हेडलैंप लगा होगा। Audi Q8 की साइड प्रोफाइल पर नज़र डालें तो इसमें स्टाइलिश एलॉय व्हील लगा है। इसके अलावा कार में एलईडी टेललैंप, हाई माउंटेड पोजिशन लाइट, स्लोपिंग रूफलाइन और स्टाइलिश रूफ स्पवॉयलर लगा होगा।

Audi Q8 में 3.0-लीटर TFSI, 6-सिलिंडर इंजन लगा होगा। इस इंजन के साथ एक माइल्ड हाइब्रिड सेटअप और एक इलेक्ट्रिक पावर्ड कंप्रेसर लगा होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक कार का इंजन 469 बीएचपी का अधिकतम पावर और 700Nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

फोटो क्रेडिट: TechBuzz/Youtube

Web Title: Audi Q8 Spotted Testing In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे