नई WagonR हो सकती है Maruti Suzuki की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार
By सुवासित दत्त | Updated: June 5, 2018 11:34 IST2018-06-05T11:10:58+5:302018-06-05T11:34:42+5:30
Nex-Generation WagonR Electric Car: नेक्स्ट-जेनेरेशन मारुति सुजुकी वैगनआर (Next-Generation Maruti Suzuki WagonR) में कई बदलाव किए जाएंगे।

WagonR First Electric Car In India| Maruti Suzuki WagonR Electric Car| Maruti Suzuki Electric Car
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इसी साल Maruti Suzuki WagonR के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है। नेक्स्ट-जेनेरेशन Maruti Suzuki WagonR को भी कंपनी के नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर Baleno और नई Swift को भी तैयार किया जाता है। इसके अलावा कंपनी 7-सीटर WagonR को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नई WagonR में 1.0-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन लगाएगी। साथ ही इस कार के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन दिया जाएगा।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Maruti Suzuki चला रही है फ्री सर्विस कैंप
लेकिन, मीडिया में आ रही ताज़ा खबरों के मुताबिक कंपनी नेक्स्ट-जेनेरेशन मारुति सुजुकी वैगनआर के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है जिसे साल 2020 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। WagonR भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। Maruti Suzuki WagonR Electric को Toyota-Suzuki मिलकर तैयार कर रही है।
नई Maruti Suzuki Ciaz हो रही है तैयार, जानें कब होगी भारत में लॉन्च
गौरतलब है कि Toyota और Suzuki ने भारतीय बाज़ार के लिए प्रोडक्ट तैयार करने के लिए हाथ मिलाया है। Denso Corporation और Toyota मिलकर Maruti Suzuki को अल्ट्रा-हाई एफिशिएंसी इंजन बनाने में तकनीकी सहायता भी देंगे।
Maruti Suzuki ने लॉन्च किया Ertiga का लिमिटेड एडिशन, कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू
नेक्स्ट-जेनेरेशन मारुति सुजुकी वैगनआर (Next-Generation Maruti Suzuki WagonR) में कई बदलाव किए जाएंगे। कार में कई नए फीचर्स जैसे एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल है।