विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Maruti Suzuki चला रही है फ्री सर्विस कैंप

By सुवासित दत्त | Published: May 31, 2018 12:50 PM2018-05-31T12:50:27+5:302018-05-31T12:50:27+5:30

इस फ्री सर्विस कैंप के लिए कंपनी ने SIAM (Society of Indian Automobile Association) के साथ हाथ मिलाया है।

Maruti Suzuki organises ‘World Environment Day’ Service Camp | विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Maruti Suzuki चला रही है फ्री सर्विस कैंप

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर Maruti Suzuki चला रही है फ्री सर्विस कैंप

देश की प्रतिष्ठित कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया है। इस फ्री सर्विस कैंप के लिए कंपनी ने SIAM (Society of Indian Automobile Association) के साथ हाथ मिलाया है। इस सर्विस कैंप का आयोजन 1 जून से 10 जून 2018 के बीच किया जाएगा। ये सर्विस कैंप कंपनी के सभी डीलर वर्कशॉप पर लगाया जाएगा।

कंपनी का कहना है कि वो अपने ग्राहकों के लिए एक ग्रीन मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाना चाहती है। इस सर्विस कैंप में फ्री पॉल्यूशन कंट्रोल चेक, एमिशन-एग्जहॉस्ट चेक और ड्राइ वाश किया जाएगा। इसके अलावा एयर और फ्यूल फिल्टर, स्पार्क प्लग और फ्यूल होज़ की भी जांच की जाएगी।

इस फ्री सर्विस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एग्जिक्युटिव वाइस प्रेसिडेंट (सर्विस) पार्थो बैनर्जी ने कहा, 'इस सर्विस कैंप के ज़रिए हम पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में भूमिका निभा रहे हैं। हमें विश्वास है कि एक अच्छी तरह से सर्विस की हुई कार ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में पहला कदम साबित हो सकती है।'

मारुति सुजुकी के ग्राहक किसी भी डीलर वर्कशॉप में जाकर इस फ्री सर्विस कैंप का हिस्सा बन सकते हैं। गौरतलब है कि देशभर में Maruti Suzuki के 2,000 से ज्यादा अधिकृत डीलर वर्कशॉप हैं।

Web Title: Maruti Suzuki organises ‘World Environment Day’ Service Camp

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे