Datsun India ने आमिर खान को बनाया ब्रांड अंबेसडर, #ExperienceChange को करेंगे प्रमोट

By सुवासित दत्त | Updated: October 6, 2018 14:14 IST2018-10-06T14:14:35+5:302018-10-06T14:14:35+5:30

आमिर खान भी इस कैंपेन से जुड़कर बेहद खुश हैं।

Aamir Khan Becomes Datsun India’s Brand Ambassadors | Datsun India ने आमिर खान को बनाया ब्रांड अंबेसडर, #ExperienceChange को करेंगे प्रमोट

Datsun India ने आमिर खान को बनाया ब्रांड अंबेसडर, #ExperienceChange को करेंगे प्रमोट

डैटसन इंडिया (Datsun India) ने बॉलिवुड के सुपरस्टार आमिर खान को अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है। आमिर खान हमेशा ही कुछ अलग करन की कोशिशों में लगे रहते हैं। आमिर अब डैटसन के साथ जुड़कर #ExperienceChange नाम का कैंपेन चलाएंगे।

इस मौके पर निसान इंडिया के प्रेसिडेंट Thomas Kuehl ने कहा, 'हमें खुशी है कि आमिर खान ने हमें अपना सपोर्ट दिया है। इस नए कैंपेन से जुड़ने के लिए हम आमिर के आभारी हैं।' आमिर खान भी इस कैंपेन से जुड़कर बेहद खुश हैं। आमिर ने कहा, 'मैं डैटसन इंडिया के साथ जुड़कर उत्साहित हूं। ये एक मशहूर ब्रांड है जो अपनी क्वालिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है।'

#ExperienceChange एक ऐसा कैंपेन है जो युवा और नए जेनरेशन को टारगेट करेगा। इस कैंपेन में आमिर कंपनी की जापानी इंजीनियरिंग और मॉडर्न डिजाइन के बारे में लोगो को बताएंगे। #ExperienceChange एक 360 डिग्री मल्टी-मीडिया कैंपेन है जिसे डिजिटल, प्रिंट, रेडियो, आउटडोर, डीलरशिप इत्यादि पर एक साथ चलाया जाएगा। इस कैंपेन को त्योहारों के दौरान खासतौर पर प्रमोट किया जाएगा।

Web Title: Aamir Khan Becomes Datsun India’s Brand Ambassadors

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे