2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में Tata Motors के पैवेलियन में काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार कंपनी Tata Tigor Sport को भी शोकेस करने जा रही है। इसके अलावा Tata Tigor के इलेक्ट्रिक वर्जन की झलक भी इस बार दिखेगी।
कंपनी इस बार नए IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज को भी शोकेस करेगी। इसी डिजाइन लैंग्वेज पर कंपनी के फ्यूचर प्रोडक्ट्स को तैयार किया जाएगा। Tata Tigor Sport में नया परफॉर्मेंस किट लगाया गया है। इसके अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, रेड फ्रंट बंपर फिनिश और बड़े एयर डैम लगाए जाएंगे। इस कार की स्टाइलिंग में बदलाव किए जाएंगे। इसमें नया एलॉय व्हील भी लगाया जाएगा।
Tata Tigor के इस परफॉर्मेंस वर्जन को Jayem Auto के साथ मिलकर तैयार किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कार में 1,2-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसी इंजन का इस्तेमाल Tata Nexon में भी किया जाता है। ये इंजन 108 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा होगा।
हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस कार के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, खबर है कि कीमत के मामले में ये कार अपने मुकाबले की कारों को कड़ी टक्कर दे सकती है।
फोटो क्रेडिट: indianautosblog.com