वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी पल्सर रेंज की दो बाइक की कीमत बढ़ा दी है। कीमत पल्सर 180F और पल्सर 220F के बीएस6 मॉडल की बढ़ी है जिन्हें कंपनी ने लॉन्च किया है। 2020 पल्सर 180F के BS6 मॉडल की कीमत 1,07,827 रुपये है। वहीं, 2020 पल्सर 220F की कीमत अब 1,17,286 रुपये हो गई है।
कितनी बढ़ी कीमतनई बीएस6 पल्सर 180F की कीमत इसके बीएस4 मॉडल की तुलना में 11 हजार रुपये से ज्यादा बढ़ी है वहीं पल्सर 220F की कीमत इसके BS4 मॉडलसे करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है।
पल्सर 180Fनई पल्सर 180एफ के इंजन के साथ कार्ब्युरेटर की जगह अब इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। हालांकि इस बाइक का पावर और टॉर्क आउटपुट बीएस4 वर्जन के बराबर ही है। बाइक में 178.6cc का इंजन 8,500 rpm पर 16.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 14.52 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
पल्सर 220F बीएस6 बजाज पल्सर 220F में 220cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 20.12 bhp का पावर और 7,000 rpm पर 18.55 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों बाइक्स के बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही अब पल्सर रेंज की सभी बाइक बीएस6 एमिशन नॉर्म्स में अपग्रेड हो गई हैं।
अन्य मॉडल्सबीएस6 पल्सर 125 नियॉन की कीमत 69997 रुपये, पल्सर 150 की 94,957 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 98,835 रुपये हो गई है। वहीं, पल्सर NS160 का दाम 94,195 रुपये, पल्सर NS200 का 1,14,355 रुपये और RS200 का 1,41,933 रुपये है। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं।