मारुति सुजुकी की मिनी SUV कार एस प्रेसो लॉन्च हो गयी। इस कार की कीमत 3.69 लाख रुपये से शुरू है। यह कार भारतीय यूजर को ध्यान में रखते हुये बनायी गई है। कार की कीमत भले ही कम रखी गयी हो लेकिन इसके सेफ्टी फीचर से कोई भी समझौता नही किया गया है।
मारुति के मुताबिक इस कार के 4 वेरियंट मिलेंगे जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। इसके अलावा कार को 6 रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे यह देखने में SUV का लुक देती है। जमीन से इसके बॉडी की ऊंचाई और स्क्वॉयर व्हील आर्क इसके लुक को काफी एग्रेसिव लुक देते हैं।
मारुति की यह नयी कार BS-6 एमिशन नॉर्म्स के साथ आती है। इसमें 1.0 लीटर का K10 इंजन दिया गया है। इस कार में मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट विकल्प दिया गया है। यह कार कंपनी के पांचवें पीढ़ी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है।
एस प्रेसो कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुये ड्युअल एयरबैग, ईबी़डी विद एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड वॉर्निंग अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं।