Tata Motors ने अपनी मशहूर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के AMT वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। Tata Nexon AMT को 11,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। Tata Nexon के एएमटी सिर्फ टॉप एंड XZA+ ट्रिम में उपलब्ध होगी। ये अपने सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें डीज़ल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।
इसे पढ़ें: Geneva International Motor Show 2018: टाटा मोटर्स ने पेश की ई-विज़न कन्सेप्ट सेडान कार, देखें फीचर्स
Tata Nexon AMT में 1.5-लीटर, 3-सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 170Nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बो-डीज़ल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी का पावर और 260Nm का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस किया गया है। इस कार में Eco, City और Sport ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
Tata Nexon AMT सिर्फ टॉप-एंड ट्रिम में उपलब्ध होगी इसलिए इसमें वो सारे फीचर्स दिए जाएंगे जो कार के टॉप-एंड ट्रिम में दिए जाते हैं। इस कार को एक नए बॉडी कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।